Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, सुपारी लेकर पिता पुत्र पर किया गया चाकू से हमला : जमीनी विवाद में भाई पर सुपारी देकर हमला कराने का आरोप

दो भाइयों के बीच चल रहा था जमीनी विवाद, दुकान बंदकर घर लौटते वक्त आरोपियों ने पिता पुत्र पर बोला हमला
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में मंगलवार की रात पिता पुत्र पर हुए चाकू के हमले की घटना में नया मोड़ सामने आया है। घायल सहित परिजनों का आरोप है कि उन पर सुपारी लेकर हत्या के इरादे से हमला किया गया है। सुपारी देने का आरोप घायल के ही भाई पर है जिनके बीच जमीनी विवाद चल रहा है। फिलहाल चाकू से हुए हमले में घायल पिता पुत्र की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।


दरअसल मंगलवार की रात चोरहटा थाना के ग्राम भिटवा में पिता पुत्र पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब घायल रमेश कुमार विश्वकर्मा अपने पुत्र राकेश के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान को बंद करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। बाइक सवार पिता पुत्र जैसे ही भिटवा नदी के समीप पहुंचे तभी चार से पांच की संख्या में आए बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के वक्त पीडित पिता पुत्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुये। घायलों को स्थानीय सरपंच व परिजनों की मदद उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया और सूचना पुलिस को दी।


मामले में घायल रमेश कुमार सहित परिजनों का आरोप है कि यह हमला उनके भाई द्वारा सुपारी देकर कराया गया है। बताया गया कि रमेश कुमार का भाई से जमीन विवाद चलता है और इसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि हत्या कराने के इरादे से सुपारी दी गई थी लेकिन गनीमत थी कि पिता पुत्र दोनों की जान बच गई। घायल ने हमलावरों में एक की पहचान ढेकहा निवासी सत्यम सिंह सहित उसके साथियों के रुप में की है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और घटना के कारणों का पता लगाने सहित आरोपियों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version