Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा शहर में बड़ा हादसा टला : बेलगाम होकर दौड़ रहे डम्पर ने दो खड़ी कारों को मारी टक्कर, बाल बाल बच गए लोग

रीवा गोविंगदढ़ मार्ग स्थित बिछिया के समीप हुआ हादसा, शराब दुकान के सामने लगी भीड़ बनी हादसे का कारण
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में मंगलवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यहां बेलगाम होकर दौड़ रहा डम्पर सड़क किनारे खड़ी कारों को टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में डम्पर की टक्कर से कारें तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार सवार सहित आसपास मौजूद लोग बाल बाल बच गए। घटना के दौरान डम्पर सहित चालक मौके से फरार हो गया तो वहीं मौजूद लोगों में हड़कंप मचा रहा।


दरअसल यह हादसा कल रात तकरीबन 11 बजे बिछिया स्थित शराब दुकान के समीप हुआ जहां गोविंदगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार डम्पर सड़क के किनारे खड़ी कारों को टक्कर मारते हुये निकल गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा शराब दुकान के सामने लगने वाली भीड़ और बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों की वजह से हुआ है। फिलहाल घटना के बाद दुर्घटनाकारित करने वाला डम्पर वाहन सहित चालक फरार बताया गया है जिसके संबंध में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात रीवा से गोविंदगढ़ की ओर जा रहे तेज रफतार अज्ञात डम्पर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बिछिया स्थित शराब दुकान के समीप सड़क के किनारे खड़ी दो कारों को टक्क्र मारते हुये निकल गया।


प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो डम्पर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह वाहनों को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका और हवा में बातें करते निकल गया। हांलाकि गनीमत यह थी कि हादसे के वक्त कारों में कोई सवार नहीं था और ना ही आसपास भी कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से शराब दुकान खुली है तब से यहां सड़क दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, चूंकि दुकान के सामने लगने वाली भीड़ और बेतरतीब खड़़े होने वाले वाहन हादसों को आमंत्रण देते है। फिलहाल कार मालिकों ने दुर्घटना की शिकायत बिछिया थाने में दर्ज करा दी है जिस पर पुलिस दुर्घटना कारित करने वाले डम्पर वाहन सहित चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version