Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मजिस्ट्रेट लिखी कार में नशे की तस्करी : रीवा पुलिस ने 15 किमी. तक पीछा कर कार को पकड़ा, 9 पेटी नशीली कफ सीरप बरामद

कार छोड़कर तस्कर हुए फरार, कार नम्बर के आधार पर पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में नशे का हब बन चुके रीवा जिले में तस्कर तस्करी के लिये नित नए तरीके अपनाते है। तस्करों ने इस बार तो हद ही पार कर दी। यहां पुलिस से खुद को बचाने के लिये तस्करों ने कार में मजिस्ट्रेट लिखा बोर्ड लगा लिया फिर कार में नशे की खेप लोडकर तस्करी करने निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने हर बार की तरह इस बार भी तस्करों के मंसूबों में पानी फेरते हुये उनके द्वारा तस्करी कर लाई जा रही नशे की खेप को पकड़ लिया।


दरअसल रीवा की हनुमना थाना पुलिस ने यूपी से रीवा लाई जा रही नशे की खेप से लोड एक कार को पकड़ा है। इस कार में बकायदा मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है। पुलिस ने जब कार को पकड़ने के लिये घेराबंदी की तो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग खड़़े हुये। पुलिस ने कार को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 15 किलोमीटर तक पीछा किया और जब तस्कर पुलिस से घिर गए तो वह कार को छोड़़कर भाग गए। पुलिस को कार की तलाशी के दौरान 90 हजार कीमती 9 पेटी नशीली कफ सीरप मिली है।
कार्यवाही के संबंध में हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनारस से रीवा की ओर नशे की खेप लग्जरी वाहन में लाई जा रही है। थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ हनुमाना टोल प्लाजा पर घेराबंदी की इसी बीच बनारस की ओर से कार आती दिखी, लेकिन तस्करों ने पुलिस की घेराबंदी को भाप लिया और कार लेकर भाग निकले। चकमा देकर भाग रहे तस्करों की कार का हनुमना पुलिस ने पीछा कर लिया और आगे घेराबंदी करने के लिए शाहपुर सहित खटखरी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद खटखरी पुलिस ने भी खटखरी के समीप बाजार में घेराबंदी की जहां तस्कर वाहन को मौके पर ही लॉक कर फरार हो गए हैं।


हनुमना थाना पुलिस ने जब वाहन तलाशी ली तो कार के अंदर 9 पेटियों में 1080 नशीले कफ सीरप की शीशियां मिली जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मजिस्ट्रेट लिखे लग्जरी वाहन को जप्त कर लिया और वाहन नम्बर के आधार पर तस्करों के संबंध में पता लगाया जा रहा है। बताया गया है कि कार में लोड नशे की खेप शाहपुर थाना के खटखरी के लिए ही लाई जा रही थी जिसकी सूचना हनुमाना थाना प्रभारी शैल यादव को मिली थी जिसके बाद तकरीबन 15 किलोमीटर तक चोर पुलिस का खेल चला और पुलिस ने कार सहित नशे की खेप को पकड़ लिया।

Exit mobile version