Site iconSite icon Tezkhabar24.com

देश के अलग अलग राज्यों में चोरी करने वाला महिलाओं का गिरोह पकड़ाया : एमपी की सतना पुलिस ने 17.65 लाख कीमती सामान के साथ 2 महिला सहित 3 को किया गिरफ्तार

ज्वैलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंचती थी महिलाएं फिर खरीददारी के बहाने गायब कर देती थी सोने की ज्वैलरी
तेज खबर 24 सतना।
देश के अलग अलग राज्यों में घूम घूमकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का एमपी की सतना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को यूपी के कानपुर से गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 17 लाख 65 हजार कीमती सोने की ज्वैलरी बरामद की गई है। पुलिस की मांने तो पकड़े गए गिरोह की महिलाएं इतनी शातिर है कि वह ज्वैलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंचती थी और दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाती थी। कुछ इसी अंदाज में महिलाओं ने सतना की ज्वैलरी शॉप में भी चोरी की जिसके बाद सतना पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।


दरअसल यह खुलाशा गुरुवार को सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने किया है। एसपी ने बताया कि हाल ही में सतना के शास्त्री चौक स्थित बी बंटू गौरी जेवर वाला की दुकान से ग्राहक बनकर पहुंची दो अज्ञात महिलाओं ने खरीददारी के बहाने सोने की ज्वैलरी से भरा बॉक्स गायब कर दिया था। पीड़ित दुकान संचालक को घटना की जानकारी तब हुई जब महिलाएं दुकान से वापस लौट गई। मामले में सराफा कारोबारी द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं की पतासाजी के लिये अलग अलग टीमें गठित की गई जिन्हें यूपी के कानपुर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का खुलाशा
सतना की ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी की घटना के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने नगर पुलिस अधीक्षक महेंन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में सिटी कोतवाली प्रभारी एसएम उपाध्याय के नेतृत्व में टीमें बनाकर खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई। गठित टीमों ने पजासाजी के दौरान सीसी टीबी कैमरों को खंगाला जिस दौरान पैदल ही बिना किसी डर के रेलवे स्टेशन की ओर जाती नजर आई। पुलिस ने महिलाओं के समय के अनुसार ट्रेनों के समय का पता लगाया जिस दौरान यूपी जाने वाली ट्रेन का पता चला जिससे यह तो तय हो गया कि महिलाएं यूपी जाने वाली ट्रेन से फरार हुई है।

पुलिस टीम ने यूपी में डाला डेरा
पुलिस को जैसे ही यह पता चला कि महिलाएं यूपी की है तभी पुलिस की अलग अलग टीमें यूपी के अलग अलग शहरों के लिये रवाना हो गई और स्थानीय पुलिस सहित मुखबिर तंत्र की मदद से महिलाओं के संबंध में जानकारी जुटाई गई तभी पुलिस को जानकारी हाथ लगी कि महिलाएं कानपुर की है। यूपी पहुंची पुलिस की एक टीम पांच दिनों तक कानपुर में डेरा डालकर स्थानीय पुलिस की मदद से महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें सतना लाया गया है।

पूंछताछ में महिलाओं ने खोला राज
कानपुर से गिरफ्तार की गई महिलाओं ने पूंछताछ के दौरान चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुये वारदात का तरीका भी पुलिस को बताया। पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला ने चोरी की ज्वैलरी घर की वॉसवेसिंग के नीचे छिपाकर रखी थी जबकि दूसरी महिला ने अपने भाई के पास छिपाकर रखा था जिस पर पुलिस ने महिला के भाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भी चोरी का माल बरामद कर लिया।

इनकी हुई गिरफ्तारी
सतना पुलिस की गिरफ्त में आए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह में पुष्पा देवी उर्फ श्यामा देवी उर्फ शशि निवासी जरौली थाना बर्रा कानपुर व बबली सैनी उर्फ अन्नू सैनी निवासी ग्राम कबौली थाना गोविंदनगर जिला कानपुर सहित आरोपी महिला का भाई बबलू सैनी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 17.65 लाख का सामान बरामद किया है।

Exit mobile version