Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पत्नी ने किया था पति का सिर धड़ से अलग : रीवा में सिरकटी लाश की अंधी हत्या का पर्दाफाश, जानिए हत्याकांड का सच…

पति की बेरुखी से परेशान पहली पत्नी ने भाई और भतीजे के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में बीते दिवस अज्ञात व्यक्ति की सिरकटी लाश मिलने के बाद पुलिस ने अंधी हत्या का बेहद ही सनसनीखेज खुलाशा किया है। पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या सुनियोजित तरीके से की थी, जिन्होंने पहले से पुल के ऊपर से धक्का देकर नीचे गिराया जिसके बाद कुल्हाड़ी से सिर को धड़ से अलग किया और एक हाथ सहित गुप्तांग को भी काटा और मृतक की पहचान छिपाने सिर को जमीन में दफन कर दिया था।

पुलिस के खुलाशे में अज्ञात व्यक्ति का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी पहली पत्नी निकली जिसने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर इस खौफनाक कत्ल को अंजाम दिया था। दरअसल यह खुलाशा रीवा एसपी नवनीत भसीन ने पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया। एसपी ने बताया कि इस अंधी हत्या के खुलाशे में मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल व एसडीओपी नवीन दुबे का विशेष योगदान रहा जिनके कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

धड़ से कटा मिला सिर, हाथ और लिंग
बीते दिवस रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित बहुती सिगदहा पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक के धड़ से सिर सहित दाहिना हांथ और लिंग कटा हुआ है। मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने सबसे पहले मृतक की शिनाख्तगी का प्रयास किया। जिले भर के थानों में कायम गुम इंसानों के परिजनों से संपर्क करने पर मृतक की पहचान गढ़ थाना क्षेत्र से लापता गुलामुद्दीन उर्फ मंजू 38 वर्ष के रुप में की गई।

ऐसे खुला हत्या का राज
इलाके में मिली सिरकटी लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो सामने आया कि मृतक की दो पत्नियां है। पहली पत्नी से उसने लगभग 12 वर्ष पूर्व शादी की जिसके 4 बच्चे है जबकि दूसरी शादी उसने 2 वर्ष पूर्व ही की थी। बताया गया कि मृतक की पहली पत्नी पति की बेरुखी से परेशान थी जिसका वह सही ढंग से पालन पोषण नहीं करता था और ना ही बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियां समझ रहा था। पति की बेरुखी से परेशान पहली पत्नी ने अपने भाई और भतीजे के साथ हत्या का षडयंत्र रचा और उसकी हत्या करा दी।

ऐसे की थी हत्या
मृतक की पत्नी, साला और भतीजे ने पूर्व से रचे गए षडयंत्र के मुताबिक घटना दिनांक को बुलाकर शराब पिलाई जिसके बाद उसे बाइक में बैठाकर सिगदहा पुल ले गए और पुल के ऊपर से ही धक्का देकर नीचे गिरा दिया। आरोपियों ने मृतक के नीचे गिरने के बाद कुल्हाड़ी से सिर को धड़ से अलग कर दिया और उसकी पहचान छिपाने के लिये सिर को जमीन में ही दफन कर दिया। इसके अलावा आरोपियों ने मृतक का दाहिना हाथ और लिंग भी काट दिया था।

यह आरोपी गिरफ्तार
युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी कुरैशा बानों निवासी गढ़ हाल मुकाम सदर बाजार नई दिल्ली, मृतक का साला मोहम्मद अली उर्फ एजाज निवासी वार्ड क्रमांक 11 बैकुण्ठपुर व मृतक का भतीजा महताब अहमद उर्फ गोलू निवासी गढ़ को गिरफतार किया है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया जाकर जेल में दाखिल किया गया है।

पुलिस टीम होगी पुरुष्कृत
अंधी हत्या का खुलाशा करने वाली टीम को एसपी ने पुरुष्कृत करने की घोषणा की है। इस अंधी हत्या के खुलाशे में एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे, थाना प्रभारी नईगढ़ी उपनिरीक्षक मिथलेश यादव, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुशीला साकेत, सहायक उपनिरीक्षक उपेन्द्र तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक अजय पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक नंद कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक श्रीकांत द्विवेदी, आरक्षक वीरभद्र, आरक्षक सूरज तिवारी, आरक्षक अमित पाण्डेय, आरक्षक मनीष सिंह, आनंद मणि, रवीन्द्र कुमार, मुकेश यादव, प्रदीप यादव, लाड सिंह भिलाला की सराहनीय भूमिका रही है।

Exit mobile version