Site iconSite icon Tezkhabar24.com

वसूलीबाज महिला पुलिसकर्मी : अवैध कारोबारियों से हफ्ता वसूलती महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल

एसपी तक पहुंचा वायरल वीडियो, महिला पुलिसकर्मियों की पहचान के बाद जल्द गिर सकती है कार्यवाही की गाज
तेज खबर 24 रीवा।
समाज में पुरुषों से बराबरी का दर्जा हासिल करनी वाली महिलाएं भ्रष्टाचार के मामले में भी पीछे नहीं है। ताजा मामला रीवा का है जहां सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पुलिस विभाग की दो महिला आरक्षक अवैध वसूली करती नजर आ रही है।
यह महिला पुलिसकर्मी पुरुषों की तरह अवैध कारोबारियों के अड्डे पर पहुंचकर अपना हिस्सा ले रही है जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है। इस वीडियो में महिला पुलिसकर्मियों का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन वह वर्दी में जरुर नजर आ रही है और बकायदा स्कूटी में सवार होकर अवैध कारोबारियों के अड्डे के सामने महिनवारी का पैसा लेते नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वसूलीबाज महिला पुलिसकर्मी कौन है और किस थाने में पदस्थ है लेकिन इस वीडियो के बाद महिला पुलिसकर्मियों की चर्चा विभाग में जोरों पर है।

दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह वीडियो 4 दिन पुराना 1 जून का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के कबाड़ी मोहल्ले का है जहां स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मी अवैध कारोबार करने वाली महिलाओं से ही वसूली कर रही है। महिला पुलिसकर्मी जब अवैध कारोबारियों के अड्डे पर वसूली करने पहुंची थी तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इधर यह वीडियो रीवा एसपी नवनीत भसीन तक जा पहुंचा है जिसके बाद संबंधित महिला पुलिसकर्मियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है और माना जा रहा है कि जल्द ही उन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

महीना खत्म होते ही 1 तारीख को पहुंच गई वसूली करने
सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों और दावों के मुताबिक 1 जून को महिला पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते कैमरे में कैद हुई है। दावा है कि मई का महीना खत्म होते ही 1 तारीख को यह महिलाएं महिनवारी लेने के लिये अवैध कारोबारियों के अड्डे पर पहुंची थी। माना जा रहा है कि अवैध वसूली का यह खेल लंबे समय से चल रहा था जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया में आने के बाद पोल खुल गई है।

नशे का कारोबार करने वाली महिलाओं से वसूलने पहुंची थी हफ्ता
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी जिन महिलाओं से हफ्ता वसूल रही है वह गांजा की पुड़िया और नशीले कफ सीरप की शिशियां बेंचती है जिसके बदले वह पुलिसकर्मियों को महीने की बंदी देती है। यहां इन महिला पुलिसकर्मियों के साथ साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी अक्सर हफ्ता लेने पहुंचती है।

नशे की मंडी है कबाड़ी मोहल्ला
गौरतलब है कि शहर का कबाड़ी मोहल्ला नशे की मंडी के नाम से जाना जाता है जहां हर तरह के अवैध कारोबार किये जाते है और यहां अक्सर पुलिसकर्मियों का आना जाना लगा रहता है। सूत्रों की मांने तो कई पुलिसकर्मी नशे के कारोबारियों से डायरेक्ट नहीं बल्कि इनडायरेक्ट पैसा लेते है जिसके लिये कुछ दुकानें चिंहित कर रखी है और इन्हीं चिंहित दुकानों में अवैध कारोबारी पुलिसकर्मियों के हिस्से का पैसा जमा कर देते है, जहां से वह पैसा संबंधित पुलिसकर्मियों के पास पहुंच जाता है। बहरहाल वायरल हुआ यह वीडियो पुलिस की अवैध वसूली और नशे के कारोबारियों को खुला संरक्षण देने का जीता जागता सबूत है ऐसे में अब देखना यह है कि इस तरह के वसूली बाज पुलिसकर्मियों पर क्या का कार्यवाही होती है।

Exit mobile version