Site iconSite icon Tezkhabar24.com

शिक्षक के घर में चोरों का धावा : रीवा में सोता रहा शिक्षक का परिवार चोरों ने पार कर दिया 5 लाख माल

सुबह उठते ही शिक्षक सहित परिवार के उड़ गए होश, घर में रखी नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात गायब
तेज खबर 24 रीवा।
जिले में सक्रिय चोरों ने शुक्रवार की देर रात एक क्षिक्षक के घर में धावा बोलते हुऐ 5 लाख का माल पार कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित शिक्षक का परिवार घर के अंदर ही सो रहा था लेकिन चोरों ने इतनी सावधानी से घटना को अंजाम दिया कि पीड़ित परिवार को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी। घटना की सुबह जब पीड़ित परिवार के लोग नींद से जागे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। यहां आलमारी में रखी नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात गायब थे और सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना की तस्दीक कर अज्ञात के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।


दरअसल शिक्षक के घर में हुई चोरी की यह घटना सेमरिया थाना के खम्हरिया गांव की है, जहां कल रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक सेमरिया थाना के ग्राम खम्हरिया निवासी ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी जो पेशे से शिक्षक हैं वह बीती रात अपने घर के सदस्यों के साथ घर के अंदर सो रहे थे। देर रात लाइट बंद हो जाने के कारण दरवाजे को खोल दिया गया लेकिन लोहे की जाली का गेट लगा हुआ था फिर भी अज्ञात चोर गेट को तोड़कर अंदर दाखिल हुऐ और बड़ी ही सावधानी पूर्वक घर के अंदर रखी आलमारी से 11 तोला सोना 3 किलो चांदी सहित नगदी रुपए पार कर दिए। पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी आज सुबह हुई जिसकी शिकायत सेमरिया थाने में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तस्दीक करते हुये बारीकी से निरीक्षण किया और घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
पीड़ि़त की मांने तो अज्ञात चोरों ने उनके घर से तकरीबन 5 लाख से अधिक का माल पार किया है। इलाके में हुई चोरी की इस घटना के बाद से लोग दहशतजदा है। फिलहाल पुलिस चोरों का जल्द पता लगाकर उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।

Exit mobile version