Site iconSite icon Tezkhabar24.com

ढाई माह के मासूम का गला घोंटकर हत्या : बार बार रोता था बच्चा इसलिए मां ने सुला दिया मौत की नींद

प्रेमी के साथ भागी नाबालिग लड़की ने दिया था बच्चे को जन्म, पुलिस ने डीएनए कराना चाहा तो हुई बच्चे के मौत की जानकारी
तेज खबर 24 इन्दौर।
मध्यप्रदेश के इन्दौर में ढाई माह पूर्व जन्में बच्चे का गला घांटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसे जन्म देने वाली नाबालिग मां ने की जो बच्चे के बार बार रोने से परेशान होकर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने नाबालिग मां को गिरफ्तार कर लिया है जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
दरअसल ढाई माह के मासूम बच्चे की हत्या का यह मामला इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां एक वर्ष पूर्व प्रेमी के साथ भागी नाबालिग लड़की ने ढाई महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। पुलिस ने मामले में नाबालिग को भगाने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और बच्चे के जन्म होने पर जब उसका डीएनए कराने की बात कहीं तो उसके मौत की जानकारी हुई।


खजराना थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की एक वर्ष पूर्व इलाके के ही फरहान नाम के युवक के साथ भाग गई थी। लड़की के परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई और जब पुलिस ने ठीक एक साल बाद दोनां को दस्तयाब किया तो लड़की गर्भवती थी। मामले में पुलिस ने फरहान के विरुद्ध दुष्कर्म व पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। इधर कुछ ही महीने बाद नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया और ढाई महीने तक बच्चे की देखरेख करने के बाद नाबालिग मां बच्चे से परेशान होकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस को किया गुमराह
नाबालिग लड़की द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद जब पुलिस मामले में आरोपी पर आरोप सिद्ध करने डीएनए टेस्ट कराने की बात कही तो बच्चे की मौत होना बताया गया, लेकिन उसकी मौत का कारण छिपाया गया। पहले तो पुलिस को बच्चे की मौत की अलग अलग वजह बताई गई और जब पुलिस ने सख्ती की तो नाबालिग मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मैं बच्चे को संभाल नहीं पा रही थी वो पूरा दिन रोता था जिस कारण उसने बच्चे का गला घोंट दिया। पुलिस ने नाबालिग मां को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध हत्या का केस रजिस्टर्ड किया और बाल सुधार गृह भेजा है।

Exit mobile version