Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में बेखौफ अपराधी बात बात पर चला रहे चाकू : दुकान के सामने लहूलुहान कर भागे बदमाश…

पैसों के लेन देन के विवाद में चला चाकू, सिटी कोतवाली क्षेत्र कटरा मोहल्ले में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के अपराधी कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से लगाया जा सकता है।यहां बेखौफ अपराधी बात बात पर चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि अपराधियों पर पुलिस समय समय पर कार्रवाई भी कर रही है बावजूद इसके यह अपराधी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

ताजा मामला आज एक बार फिर उस वक्त प्रकाश में आया जब रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को उसी की दुकान के सामने कुछ बदमाशों ने मारपीट करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों द्वारा किए गए इस हमले में युवक घायल होकर वही गिर गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। कोतवाली क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना का कारण आरोपी और पीड़ित के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल घायल का उपचार जारी है तो वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कटरा मोहल्ला निवासी शुभम सोनी उर्फ शनी सोनी अपनी दुकान में बैठा हुआ था तभी देर शाम तकरीबन 7 बजे अंकित मिश्रा नाम का युवक अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और युवक को दुकान से बाहर बुलाकर विवाद करने लगा। आरोपी और पीड़ित के बीच चल रहे विवाद के दौरान देखते ही देखते आरोपी ने चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया।अचानक चाकू से हुए हमले से युवक बुरी तरह घायल होकर जमीन पर जा गिरा। युवक को लहूलुहान हालत में देख जब स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को आनन.फानन में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया है।

शहर के कोतवाली क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना का कारण पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल सहित परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि शहर में इन दिनों चाकूबाजी की घटनाएं आम हो चुकी है। बीते कुछ सप्ताह से यहां लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि पुलिस ने वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की है, लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ जरा भी नजर नहीं आ रहा है नतीजतन वह आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Exit mobile version