Site iconSite icon Tezkhabar24.com

LIVE VEDIO, खूंखार भालू ने पति पत्नी पर किया हमला : पूजा करने गए दंपति की भालू ने नोंच नोंचकर ले ली जान

सूचना के 2 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा वन अमला, लोगों के सामने पति पत्नी को नोंचता रहा भालू
तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दिल को दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां जंगल के खूखार जानवर भालू ने पति पत्नी पर हमला कर उन्हें जान से मार डाला और शवों को घसीटकर जंगल ले गया। घटना के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में है। पन्ना जिले में हुई इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें खूंखार भालू पति पत्नी को मारने के बाद उनके शवों को जंगल में झाड़ियों के बीच नोंचता नजर आ रहा है।


दरअसल यह पूरी घटना पन्ना के कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां जंगल से सटे मंदिर में पूजा करने गए पति पत्नी पर भालू ने हमला कर उन्हें घसीटते हुए जंगल ले जाकर मार डाला। घटना मंदिर सहित आसपास मौजूद लोगों के सामने हुई लेकिन इस खूंखार जानवार से पति पत्नी को बचाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। मौजूद लोगों ने घटना की सूचना वन अमले को दी लेकिन 2 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा।

जानकारी के मुताबिक रानीगंज निवासी मुकेश राय व उनकी पत्नी गुड़िया आज सुबह रानीगंज के आंगे खेरमाई मंदिर में पूजा करने गए थे। बताया गया कि दंपति जैसे ही मंदिर के समीप पहुंचा तभी जंगल से आए भालू ने दोनों पर हमला कर दिया। भालू ने दोनों को मारने के बाद उन्हें घसीटकर जंगल के अंदर ले गया जहां लोगों की भीड़ भी पीछे पीछे जंगल पहुंच गई। यहां मौके पर मौजूद लोगों ने भालू को भगाने का प्रयास किया लेकिन डर के कारण कोई भी आंगे नहीं आ सका। भालू पति पत्नी को मारने के बाद शवों को अपने नुकीले नाखूनों ने नोंचता रहा जिसकी लाइव तस्वीर भी सामने आई है। फिलहाल सूचना के 2 घंटे बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Exit mobile version