हादसे में दर्जनभर से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर, यात्रियों को बचाने रेस्क्यू जारी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक दिन के भीतर बस हादसे की दूसरी खबर है। सोमवार की दोपहर गोविंदगढ़ की छुहिया घाटी में हुए हादसे के बाद रात 10 बजे दूसरा बस हादसा रीवा के गुढ़ में हुआ है।
खबर आ रही है कि गुढ़ स्थित सोलर पावर प्लांट के समीप तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे के दौरान बस में सवार दर्जनभर यात्रियों के घायल होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और बस में फंसे यात्रियों को बचाने राहत व बचाव कार्य में जुटी में हुई है।
आपको बता दें कि सोमवार को रीवा में बस हादसे की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व दोपहर तकरीबन 1 बजे रीवा से सीधी के खड्डी जा रही यात्री बस छुहिया घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हुए जिनमें 3 यात्रियों को गंभीर चोटे आई है।
रीवा में आज दोपहर हुये इस बाद हादसे के बाद रात तकरीबन 10 बजे दूसरी बस गुढ़ में हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के मुताबिक गुढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हुई प्रधान ट्रेवल्स की बस सीधी जिले से नागपुर के लिये रवाना हुई थी। बस जैसे ही रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित सोलर पावर प्लांट के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई है।
हांलाकि पुलिस ने अब तक हादसे में घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। पुलिस फिलहाल मौके पर है और राहत व बचाव कार्य में जुटी है।
खबर अपडेट हो रही है….