Site iconSite icon Tezkhabar24.com

तहखाने में छिपा मिला 3 हजार का ईनामी बदमाश : पुलिस को देख महिलाओं ने बंद कर लिया घर का दरवाजा

पुलिस को चकमा देकर एक साल से चल रहा था फरार, नशे का कारोबार करने घर में बना रखा था तहखाना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक साल से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो परिजनों ने दोनां तरफ से दरवाजे को बंद कर लिया और आरोपी को घर के अंदर बने तहखाने में छिपा दिया। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस आरोपी के घर में दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुई और घर की तलाशी लेते हुए तहखाने में छिपकर बैठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से अवैध बिक्री के लिये तहखाने पर रखी नशीले कफ सीरप की शिशियों को भी बरामद किया है।


दरअसल मामला रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र गंगेव पुलिस चौकी का है। मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में दर्ज एक अपराध में एक साल से फरार चल रहे 3 हजार के ईनामी बदमाश दुर्गा शर्मा उर्फ दुर्गेश के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी कि वह घर में छिपा हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश पर मनगवां सहित गंगेव चौकी के साथ लौर और गढ़ थाना पुलिस आरोपी के घर पहुंची।
यहां पुलिस को देखते ही आरोपी के परिजनों ने लोहे के दोनों दरवाजों को अंदर से बंद कर लिया और पुलिस की कार्यवाही का विरोध करने लगे। मौके पर पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर तहसीलदार को बुलाया गया जिनकी मौजूदगी में दरवाजे को तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई।
पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान पाया कि अंदर एक तहखाना बना हुआ है जहां आरोपी छिपा बैठा था और उसी तहखाने में नशीली कफ सीरप भी छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कफ सीरप की शीशियां बरामद की है और आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version