Site iconSite icon Tezkhabar24.com

3000 की रिश्वत लेते आरआई हुआ ट्रैप : रीवा के नईगढ़ी में लोकायुक्त ने घर में रिश्वत ले रहे आरआई को रंगे हाथ पकड़ा

जमीन का सीमांकन कराने आरआई ने मांगी थी रिश्वत, बतौर एडवांस ले चुका था 1 हजार की रिश्वत
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा की लोकायुक्त टीम इन दिनों भ्रष्टाचारियों पर कहर बनकर टूट रही है। जिले सहित संभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चल रही कार्यवाही के बीच आज एक और भ्रष्टाचारी लोकायुक्त कार्यवाही की भेंट चढ़़ा है।
दरअसल लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह जिले के नईगढ़ी तहसील के राजस्व निरीक्षक को 3 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही राजस्व निरीक्षक के निज निवास पर ही की गई है जहां राजस्व निरीक्षक फरियादी से रिश्वत लेते पकड़ा गया है।


आरोपी राजस्व निरीक्षक ने रिश्वत की यह रकम फरियादी से उसकी जमीन का सीमांकन कराने के एवज में मांगी थी जिसके लिये उसने बतौर एडवांस पूर्व में ही 1 हजार रुपए लिया था और आज बकाया की रकम लेते पकड़ा गया है।
कार्यवाही के संबंध में लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़़ ने जानकारी देते हुये बताया है कि फरियादी प्रकाश द्विवेदी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जमीन का सीमांकन किया जाना है जिसके लिऐ पीड़ि़त ने तहसील कार्यालय में आवेदन भी दिया था लेकिन इस सब के बाद भी आरआई पंकज पाल द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है और जमीन का सीमांकन नहीं किया गया। पीड़ित का आरोप था कि आरआई पंकज पाल द्वारा सीमांकन कराने के एवज में रिश्वत की मांग की रही है और 1 हजार बतौर एडवांस भी लिये जा चुके है।


फरियादी की उक्त शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जांच में शिकायत की सत्यता पाए जाने के बाद ट्रैप की योजना बनाई और आज फरियादी को रिश्वत की कलरयुक्त नोट देकर आरआई के पास भेजा। आरआई ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर अपने निज निवास पर बुलाया था और जैसे ही पीड़ित ने आरआई को रिश्वत की रकम हाथ में दी तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।मामले में आरोपी आरआई के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अब आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version