Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, पत्नी गई मायके तो पति ने उठाया खौफनाक कदम : पहले फांसी में लटकने का प्रयास फिर करंट पकड़कर दे दी जान

पति से विवाद के बाद पत्नी गई थी मायके, घर के अंदर पड़ी मिली पति की लाश
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के सेमरिया कस्बे में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। युवक की लाश घर के अंदर पड़ी मिली जिस के शरीर के पास विद्युत तार बिखरा पड़ा था साथ ही घर के एक कोने में फांसी का फंदा भी लटका मिला। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम द्रष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक ने सुसाइड करने के इरादे से पहले फांसी के फंदे में झूलने का प्रयास किया जिसके बाद उसने करंट प्रवाहित विद्युत तार को पकड़कर जान दे दी। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि युवक घर पर अकेला ही था जिसकी पत्नी विवाद के बाद मायके गई हुई थी। दरअसल मामला सेमरिया कस्बे के वार्ड नम्बर 9 का है जहां रहने वाले सोंधिया परिवार के घर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियां में लाश पड़ी मिली है। गुरुवार की आज सुबह घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई जहां पहुंची पुलिस ने पाया कि दो कमरे के घर में आंगे के कमरे में युवक की लाश फर्श पड़ी है जिसके पास विद्युत तार फैला हुआ था और तार का एक हिस्सा युवक के हाथ में था।
पुलिस ने घर में पाया कि घर का सामान बिखरा हुआ है और शराब की 5 शीशियां रखी थी जिसमें से 4 खाली और 1 भरी हुई थी। इसके अलावा खास बात यह है कमरे के एक कोने में फांसी का फंदा भी लटक रहा था जिसके नीचे स्टूल भी रखी थी। घटना स्थल की परिस्थितियों को देखकर प्रतीत हो रहा था कि युवक ने पहले फांसी लगाने का प्रयास किया लेकिन जब वह इस प्रयास में असफल रहा तो उसने करंट प्रवाहित विद्युत तार पकड़कर जान दे दी। फिलहाल इस पूरी घटना में युवक की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इधर घटना के संबंध में पुलिस ने जो जानकारी जुटाई उसके मुताबिक मृतक की पत्नी बीते दिवस रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी में गई हुई थी जहां से लौटने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को जांच में लिया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version