पीएससी की तैयारी के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
छात्रा के कमरे में मिले सुसाईड नोट के आधार पर पुलिस ने ट्रेजरी आफीसर के खिलाफ रजिस्टर्ड किया केस
तेज खबर 24 रीवा इन्दौर।
रीवा की रहने वाली लोकसेवा आयोग पीएससी की छात्रा द्वारा इन्दौर में किए गए सुसाईड मामले में भंवरकुआं थाना पुलिस ने रीवा से असिस्टेंट कमिश्नर पुष्करनाथ पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पीएससी की तैयारी के दौरान छात्रा से शारीरिक संबंध बना लिए थे। छात्रा ने सुसाइड नोट में पुष्करनाथ के नाम का जिक्र किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर रीवा के असिस्टेंट कमिश्नर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मूलत रीवा निवासी 27 वर्षीय छात्रा इंदौर की अहिल्यापुरी में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी, जिसने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर पुष्करनाथ छात्रा का सीनियर था और उसने पीएससी की तैयारी करवाने के बहाने छात्रा से नजदीकी बढ़ाई और शादी का आश्वासन देकर शारीरिक शोषण किया था।
इन्दौर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा से इंदौर पढ़ाई करने आई एक छात्रा ने मंगलवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा पीएससी की तैयारी कर रही थी। दोपहर में उसे सहेली ने देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक मसुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने प्यार में धोखा मिलने की बात कही है।
थाना प्रभारी शंशिकात चौरसिया ने बताया कि मृतका रीवा के शारदापुरम की रहने वाली है। वह भंवरकुआं क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रह रही थी। सुबह से उसकी सहेली उसे कॉल कर रही थी। लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद वह दोपहर में सहेली के घर पहुंच गई। यहां खिड़की से झांककर देखा तो सहेली फंदे पर लटकी थी।
सुसाईड नोट में प्यार में धोखे का जिक्र
छात्रा के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने बॉय फ्रेंड का जिक्र किया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा की रीवा के ही एक युवक से दोस्ती थी। जो उससे काफी समय से बात नहीं कर रहा था। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि प्यार में उसे धोखा मिला है। इसके चलते वह अपनी जान दे दी रही है। बताया जा रहा है कि पुष्करनाथ पटेल ने जिस छात्रा को शादी झांसा देकर शारीरिक शोषण किया उसे धोखा देकर 2 माह पूर्व किसी दूसरी लड़की से शादी रचा ली और जब यह बात छात्रा को पता चली तो वह डिप्रेशन में आकर उसने सुसाइड जैसे आत्मघाती कदम उठा लिया।