Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पूर्व सरपंच पर चाकू से हमला : शराब पीकर उत्पात मचा रहा था आरोपी, पूर्व सरपंच ने मना किया तो चाकू से हमला कर किया घायल

भीड़ को चाकू दिखाकर मौके से फरार हुआ आरोपी, गोविंदगढ़ के डिहिया गांव की घटना
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में इन दिनों चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन मामूली विवाद में चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

गुरुवार की रात चाकूबाजी की एक ऐसी घटना गोविंदगढ़ के डिहिया गांव में हुई जहां शराब के नशे में उत्पात मचा रहे आरोपी ने गांव के ही पूर्व सरपंच पर चाकू से हमला कर दिया। पूर्व सरपंच ने आरोपी को उत्पात मचाने से मना किया था जिस बात पर आरोपी सब्जी की दुकान से चाकू लेकर उन पर हमला कर दिया। फिलहाल घटना के बाद से आरोपी फरार बताया गया है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात तकरीबन 8 बजे डिहिया गांव के पूर्व सरपंच छोटे पंण्डित डिहिया बाजार से होकर घर जा रहे थे। बाजार में गांव के ही मनीष साकेत नाम का युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था जिसे देख पूर्व सरपंच रुक गए और उसे समझाइस देते हुये शांति पूर्वक घर जाने के लिये कहा।


पूर्व सरपंच द्वारा आरोपी को समझाइस देना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने सब्जी की दुकान में रखा चाकू उठाकर उन पर हमला कर दिया। आरोपी द्वारा अचानक चाकू से किए गए हमले से पूर्व सरपंच के चेहरे और कान में चोटे आई जिस दौरान मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह लोगों को चाकू दिखाते हुए मौके से फरार हो गया।
डिहिया बाजार में हुई इस घटना की शिकायत गोविंदगढ़ थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी इलाके का शातिर अपराधी है जिसके उपर पूर्व से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Exit mobile version