Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पंचायत चुनाव 2022 : नाम वापसी के बाद जिला पंचायत सदस्य के 361 अभ्यर्थी मैदान में, 15 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

जिला पंचायत सदस्य के लिए 202 महिलाएं व 159 पुरुष चुनाव मैदान में
तेज खबर 24 रीवा।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्यों के लिए अभ्यर्थिता वापस लेने की तय समय सीमा के उपरांत 361 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। जिनमें 159 पुरूष तथा 202 महिला शामिल हैं। शेष बचे हुए अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है। 10 जून को नामांकन वापस लिए जाने की तय समय सीमा शाम 3 बजे तक 15 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए। जिनमें 6 पुरूष और 9 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थिता वापसी के उपरांत वार्ड क्रमांक 1 से 8, वार्ड क्रमांक 2 से 10, वार्ड क्रमांक 3 से 9, वार्ड क्रमांक 4 से 11, वार्ड क्रमांक 5 से 10, वार्ड क्रमांक 6 से 17, वार्ड क्रमांक 7 से 12, वार्ड क्रमांक 8 से 16, वार्ड क्रमांक 9 से 11 तथा वार्ड क्रमांक 10 से 10 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 11 से 11, वार्ड क्रमांक 12 से 27, वार्ड क्रमांक 13 से 14, वार्ड क्रमांक 14 से 5, वार्ड क्रमांक 15 से 19, वार्ड क्रमांक 16 से 10, वार्ड क्रमांक 17 में 7, वार्ड क्रमांक 18 में 12, वार्ड क्रमांक 19 में 7 तथा वार्ड क्रमांक 20 में 7 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। जबकि वार्ड क्रमांक 21 में 10, वार्ड क्रमांक 22 में 8, वार्ड क्रमांक 23 में 8, वार्ड क्रमांक 24 में 9, वार्ड क्रमांक 25 में 12, वार्ड क्रमांक 26 में 13, वार्ड क्रमांक 27 में 3, वार्ड क्रमांक 28 में 10, वार्ड क्रमांक 29 में 14, वार्ड क्रमांक 30 में 13, वार्ड क्रमांक 31 में 10 तथा 32 में 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं।

इन वार्डो के अभ्यर्थियों ने वापस लिया नाम
उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थिता वापस लेने की तय समय सीमा में वार्ड क्रमांक दो से तीन, वार्ड क्रमांक 6 से एक, वार्ड क्रमांक 12 से 3, वार्ड क्रमांक 14 से 2, वार्ड क्रमांक 16 से 2, वार्ड क्रमांक 19 से एक, वार्ड क्रमांक 22 से एक, वार्ड क्रमांक 27 से एक तथा वार्ड क्रमांक 31 से एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस लिया।

अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का किया गया आवंटन
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रीवा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक आर. आर. गंगारेकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प द्वारा जिला पंचायत के सदस्य पद हेतु अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य निर्वाचन के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम अनुराग तिवारी, एसएलआर गोविंद सोनी सहित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version