Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा मैहर मार्ग में एम्बुलेंस की डम्पर से टक्कर : तेलंगाना से बनारस जा रही थी एम्बुलेंस, 4 घायल 2 की हालत गंभीर

घायलों को संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती, बनारस में भर्ती मरीज को लेने जा रहे थे परिजन
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा से सतना के मैहर जाने वाले मुख्य मार्ग में आज एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार एम्बुलेंस और डम्पर के बीच हुई सीधी भिड़़ंत में एम्बुलेंस सवार 4 लोग घायल हुए है जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसा रविवार की आज सुबह तकरीबन 8 बजे रीवा मैहर मार्ग स्थित अमरपाटन के खुटहा गांव के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्त हुई एम्बुलेंस तेलंगाना से बनारस जा रही थी जो रीवा मैहर मार्ग स्थित खुटहा गांव के समीप डम्पर से जा टकराई है। फिलहाल हादसे में घायल हुए एम्बुलेंस सवार 4 लोगों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिनमें से गंभीर रुप से घायल हुए 2 लोगों को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना निवासी विजय कुमार नाम के व्यक्ति का उपचार बनारस में चल रहा है जिसे लेने के लिए परिजन एम्बुलेंस लेकर तेलंगाना से बनारस जा रहे थें। एम्बुलेंस आज सुबह जैसे ही मैहर से रीवा की ओर आने वाले मार्ग में स्थित अमरपाट के खुटहा गांव के समीप पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे डम्पर से टक्कर हो गई। अचानक हुए इस हादसे के दौरान एम्बुलेंस में सवार 4 लोग घायल हुए है जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक घायल हुए लोगों की पहचान शेख कलीम, नरसिम्हा चारी, मौसैया व खलील सभी निवासी तेलंगाना के रुप में की गई है। घायल हुए लोगों में मौसैया व खलील नाम के दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है।

Exit mobile version