Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में भरे बाजार चली गोलियां, हवा में लहराई तलवार : दहशत फैलानें बाईक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम…

गोली चलते ही बाजार में मची भगदड़, शहर में चाय शुट्टाबार के समीप चौपाटी में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने भरे बाजार गोलियां चलाई और हवा में तलवार लहराते फरार हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब शहर के बीच स्थित चौपाटी में लोगों की भारी भीड़ जमा थी तभी अलग अलग बाइकों में सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने न सिर्फ हवा में दनादन गोलियां चलाई बल्कि हवा में तलवार लहराते हुए मौके से फरार हो गये।

भरे बाजार हुई इस गोली चालन की घटना के दौरान बाजार में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुए बदमाशों को पकड़ने शहर भर में नाकेबंदी कर दी।
बताया जा रहा है कि बदमाश शहर के अमहिया निवासी एक युवक को मारने के इरादे से पहुंचे थे, जिन्होंने युवक पर फायर करते हुए उसे तलवार लेकर भी दौड़ाया लेकिन बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर युवक अपनी जान बचाते हुए भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा, सीएसपी सचितानंद पाण्डेय सहित सिविल लाईन, अमहिया व बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार कि आज रात तकरीबन 8ः30 बजे शहर के शिल्पी प्लाजा के पीछे स्थित चौपाटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को अपना टारगेट बनाते हुए उस पर दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पहले तो युवक पर दो से तीन राउंड फायर किए जिसके बाद उसे तलवार लेकर दौड़ा लिया। घटना के दौरान पीड़ित युवक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई तो वहीं भरे बाजार गोली चलते ही मौजूद भीड़ में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस व अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और घटना से जुड़ी जानकारी एकत्रित की गई। बताया जा रहा है कि जिस युवक पर बदमाशों ने फायर किया वह शहर के अमहिया मोहल्ले का रहने वाला है जिसकी पहचान रोशन गुप्ता के रूप में की गई है। पुलिस रोशन गुप्ता से पूंछतांछ करते हुए बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने बाजार में दहशत फैलाने के इरादे से हवा में गोलियां चलाई है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को चिन्हिंत कर लिया जिन्हें गिरफ्तार करने पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गई है।

एसपी कार्यालय व न्यायालय से 50 मीटर दूर हुई घटना
शहर के बीच हुई गोली चालन की घटना शिल्पी प्लाजा से मार्तण्ड स्कूल जाने वाल मार्ग में स्थित चौपाटी हुई है जहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जिला न्यायालय महज 50 मीटर की दूरी पर है। बताया गया कि जिस वक्त गोली चली उस वक्त लोगों की भारी भीड़ थी और इस भीड़ में युवक और युवतियां सहित लोग अपने परिवार के साथ चौपाटी का आनंद ले रहे थे। यहां गोली चलते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई और इसी भगदड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश भाग खडे़ हुए।

2 से 3 राउण्ड पिस्टल से हुई फायरिंग
शहर में बीच बाजार गोली चलाने वाले बदमाशों ने 2 से 3 राउण्ड पिस्टल से फायरिंग की है। बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई जा रही है जो अलग अलग बाईकों में सवार होकर आए थे। बताया गया कि बदमाश रोशन गुप्ता नाम के युवक को मारने के इरादे से पहुंचे थे लेकिन युवक बदमाशों का निशाना बनते बनते बच गया।

Exit mobile version