Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सड़क हादसे में 8 साल की बच्ची समेत 3 की मौत : रीवा के चोरहटा बायपास में हुआ हादसा, चलते ट्रक में घुसी कार

प्रयागराज से मैहर देवी दर्शन करने जा रहे थे कार सवार, 6 लोग थे कार में सवार 3 की मौत 3 घायल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में सोमवार की देर रात हुये भीषण सड़क हादसे में 8 साल की मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि घायल हुए 3 लोगों को संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


हादसा रीवा के चोरहटा बायपास स्थित दुआरी के समीप हुआ है जहां आंगे जा रहे ट्र्रक के चालक द्वारा अचानक से ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही कार ट्र्रक से जा टकराई है। कार सवार प्रयागराज से मैहर देवी दर्शन करने जा रहे थे, कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 घायल बताए गए है।


जानकारी के मुताबिक यूपी के प्रयागराज में रहने वाले यादव परिवार के लोग सोमवार की देर रात होंडा अमेज कार में सवार होकर मैहर देवी दर्शन करने निकले थे। कार सवार रीवा पहुंचने के बाद चोरहटा बायपास में ही स्थित ढाबे में खाना खाया जिसके बाद वह मैहर रवाना हुए। कार सवार जैसे ही दुआरी के समीप पहुंचे तभी आंगे जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रही कार ट्रक से जा टकराई। अचानक हुए हादसे के दौरान कार सवार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे हुए घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुचांया जहां चिकित्सकों ने 3 घायलों को मृत घोषित कर दिया जबकि 3 का उपचार जारी है।


अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान सौरभ यादव उम्र 27 वर्ष, जय सिंह यादव निवासी 37 वर्ष सहित 8 वर्षीय साक्षी यादव के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि यह सभी प्रयागराज से मैहर देवी दर्शन करने जा रहे थे।

Exit mobile version