Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा की मेयर सीट पर भाजपा का मंथन जारी, टिकट की रेस में रीवा के यह नाम शामिल, एक नाम पर लगनी है अंतिम मुहर

अल्पसंख्यक विभाग में मेयर के लिये रीवा के मुस्लिम सोनू का नाम भी शामिल…
तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेयर पद के प्रत्याशियों की घोषणा अब तक नहीं हुई है। बीते चार दिनों से भोपाल से लेकर दिल्ली तक चल रहे मंथन के बावजूद रीवा सहित प्रदेश के कई नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है।
गौरतलब है कि रीवा से बीजेपी के कई नामचीन चेहरों का नाम महापौर की टिकट लेने की रेस में शामिल है जिनमें एक नाम भाजपा के अल्पसंख्यक विभाग से सोनू मुस्लिम का भी है। हांलाकि आज टिकट की रेस में शामिल नामों में से एक नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है लेकिन रीवा से महापौर प्रत्याशियों की रेस में मुस्लिम सोनू का नाम आने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है।


जानकारी के मुताबिक रीवा नगर निगम से महापौर प्रत्याशी को लेकर रीवा के पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, व्यंकटेश पांडेय, प्रबोध व्यास, प्रज्ञा त्रिपाठी व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महामंत्री सोनू मुस्लिम का नाम शामिल है।
हांलाकि रीवा के इन सभी नामों में वर्तमान में सबसे आंगे प्रबोध व्यास का नाम है जिसके पहले व्यंकटेश पांडये व प्रज्ञा त्रिपाठी का नाम भी शामिल था। हांलाकि बीजेपी ने अब तक किसी भी नाम पर अंतिम मोहर नहीं लगाई है और ना ही किसी भी नाम की घोषणा की है।


भोपाल के बीजेपी कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा नगर निगम के लिये पैनल की ओर से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महामंत्री मुस्लिम सोनू का नाम भी प्रस्तावित किया था जिस नाम पर चर्चा की गई है।
बता दें कि मुस्लिम सोनू का नाम रीवा का बेहद ही बड़ा और नामचीन नाम है जो सर्वहारा वर्ग की सेवा में सदैव आंगे खड़े रहते है। मुस्लिम सोनू वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महामंत्री है जिन्होंने कोरोना काल में रीवा वासियों के दिलों में एक मसीहा के रुप में अपनी एक अलग पहचान बनाई और सर्वहारा वर्ग के चहेते बने।
फिलहाल टिकट मिलना ना मिलना अलग बात है लेकिन पार्टी में प्रत्याशियों की दौड़ में मुस्लिम सोनू का नाम आने के बाद समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Exit mobile version