Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में एमसीएल क्रिकेट लीग सम्पन्न : आरसीबी एवं बिछिया नाईक के बीच हुआ फाइनल मैच

संस्कृत महाविद्यालय ग्राउण्ड में टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, पार्षद प्रत्याशी शमीम अख्तर नूर रहे फाइल मैच के मुख्य अतिथि
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के बिछिया स्थित संस्कृत महाविद्यालय ग्राउण्ड में एमसीएल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मैच रविवार को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आरसीबी व बिछिया नाईक टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड 42 के पार्षद प्रत्याश्ी शमीम अख्तर नूर रहे जिन्होंने क्रिकेट मैच का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है।


दरअसल इस टूर्नामेंट का आयोजन बिछिया क्रिकेट टीम की ओर से संस्कृत महाविद्यालय ग्राउण्ड में आयोजित किया था। टूर्नामेंट में कई टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें लीग मैचों में सेमीफाइनल जीत कर आरसीबी क्लब व बिछिया नाइक ने फाइनल में प्रवेश् किया। फाइनल मैच में नाइक टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 12 ओव्हर में 140 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में आरसीबी ने 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 10 ओव्हर में ही 140 रन बनाकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर दिया। आरसीबी की ओर से टीम के हरफनमौला खिलाडी वाइज खान ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच वाइज खान रहे जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब निजाम खान को मिला।
इस फाइनल मैच में टूर्नामेंट के आयोजन मंडल ने वार्ड 42 के पार्षद प्रत्याशी व युवा समाजसेवी समीम अख्तर नूर को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया था जिन्होंने फाइनल मैच के आयोजन में पहुंचकर कार्यक्रम की ना सिर्फ गरिमा बढ़ाई बल्कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नूर खान ने क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुये कहा कि हर व्यक्ति को खेल से जुड़ा रहना चाहियेए खास तौर पर युवाओं को अपने स्तर के खेल से जुड़ा रहना चाहिये जिससे फिटनेस बनी रहती है और मानसिक स्थिति ठीक रहती है, उन्होने आगें कहा कि आज मै अपने आपको युवाओं के बीच पाकर बहोत खुश हूं क्योंकि मुझे भी खेल से काफी लगाव है। मैच समाप्त होने के बाद मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरूष्कृत कर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजक ओवैश खान के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सहयोग प्रदान कर रहे कोबू सिंह, वाइज खान, अफ़ज़ल, नवाब, रिंकू, वसीद खान, अल्तमस, लाला, वाजिद, अयान, राजू, फरहान सभी लोगो का शुक्रियादा किया। फाइनल मुकाबले में मुख्य रूप से क्रिकेट प्रेमी व सीनियर खिलाडी मोहसिन खान, अमीन खान दद्दू, मुस्ताक, सोहेल अहमद, मिंटू, जुबेर, खादिम उपस्थित रहें।

Exit mobile version