नदी के किनारे बने घाट पर संचालित होती थी जुआ फड़, क्रेटा कार सहित 6 मोबाइल व 1 लाख कैश पुलिस ने किया जप्त
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के चाकघाट में संचालित अंतर्राज्यीय जुआ फड़ में पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक क्रेटा कार, 6 नग मोबाइल, इमरजेंसी लाइट सहित 1 लाख से अधिक का कैश बरामद किया है। यह जुआ फड़ चाकघाट स्थित टमस नदी के किनारे बने एक घाट में संचालित की जा रही थी। पुलिस की मांने तो जुआ फड़़ में एमपी के रीवा सहित यूपी के जुआरी शामिल होते थे जिनके द्वारा ताश के 52 पत्तों पर रुपयों की बाजी लगाई जाती थी।
दरअसल यह कार्यवाही मंगलवार की रात चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने अपने हमराह स्टाफ के साथ मिलकर की है।
जानकारी के मुताबिक चाकघाट में अंतर्राज्यीय जुआ फड़ संचालित होने की सूचना एसपी नवनीत भसीन को प्राप्त हुई थी। एसपी के निर्दश पर त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह ने चाकघाट थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की और जुआ फड़ में रेड कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए जुआ फड़ में जब रेड मारी तो मौजूद जुआरियों में भगदड़ मच गई जिनमें से 5 जुआरियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके से एक क्रेटा कार, 6 मोबाइल फोन, इमरजेंसी लाइट, ताश के पत्ते सहित 1 लाख से अधिक की नगदी बरामद की।
चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि जुआ फड़ में रीवा के कुछ स्थानीय जुआरी सहित यूपी के जुआरी फड़़ में शामिल होते थे। जुआरी टमस नदी के किनारे बने घाट में फड़ संचालित करते थे और रात के अंधेरे में वह ताश के पत्तों पर दांव लगाते थे। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए जुआरियों में स्थानीय जुआरी सहित यूपी के जुआरी भी शामिल है।
पूर्व में जुआ फड़ में पड़ चुकी है रेड
बताया जाता है कि चाकघाट में यह अंतर्राज्यीय जुआ फड़ लंबे समय से संचालित की जा रही थी। इसके पहले पुलिस ने फड़़ में रेड कार्यवाही की थी लेकिन पुलिस के हाथ जुआरी नहीं लगे थे। बता दें कि जुआरी नदी के किनारे बैठते है जो पुलिस को देखकर नदी में कूद जाते थे ऐसे में पुलिस भी अनहोनी होने के डर से कार्यवाही से कतराती है। फिलहाल इस बार पुलिस ने सुनियोजित तरीके से रेड कार्यवाही की है और जुआरियों को पकड़ा है।