Site iconSite icon Tezkhabar24.com

देश की नामी कंपनियों की सीमेंट में मिलावटखोरी का भंडाफोड़ : 50 फीसदी राखड़ मिलाकर रीवा में तैयार की जा रही थी नकली सीमेंट

पुलिस ने मिलावटी सीमेंट से भरी 2 हजार बोरियां सहित 6 बल्कर व ट्रकों को किया जप्त
तेज खबर 24 रीवा।
अब तक आपने खाने पीने व दैनिक उपयोग की चीजों में मिलावट किए जाने की खबरे सुनी और पढ़ी होगी लेकिन रीवा में एक ऐसी चीज पर मिलावट की जा रही थी जिसे आपने आज तक ना तो सुना होगा और ना ही जाना होगा।

दरअसल रीवा में देश की उन नामी और बड़ी कंपनियों द्वारा तैयार की जाने वाली सीमेंट में मिलावट का खेल चल रहा था जो लोगों के सपनों के आशियाने को मजबूत बनाए रखने का दावा करती है लेकिन रीवा के कुछ चंद बेईमान लोगों के सपनों के आशियानें को कमजोर करने सीमेंट में मिलावट का काम कर रहे थे।


दरअसल रीवा पुलिस ने देश की नामी कंपनियों की सीमेंट में मिलावट कर नकली सीमेंट बनाने के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यहां सीमेंट की एक बोरी में 50 प्रतिशत राखड़ की मिलावट की जा रही थी। पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से मिलावट कर तैयार की गई 2 हजार भरी हुई बोरियां के साथ साथ मिलावट के लिए ट्रकों व बल्कर में लोड राखड़ सहित नामी कंपनियों की नई और खाली बोरियां व 4 बल्कर वाहन व 2 ट्रक भी जप्त किए गए। पुलिस की इस पूरी कार्यवाही के दौरान सीमेंट में मिलावट का काम करने वाले कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मिलावट का कारोबार किसके द्वारा संचालित किया जा रहा था और सीमेंट सहित राखड़ कहां से लाया जाता था।
दरअसल यह पूरी कार्यवाही रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह ने चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के साथ की है।


एसडीओपी समरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश व मउगंज एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन में गुरुवार की सुबह चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के साथ मऊगंज मार्ग स्थित घूमा मोड़ में सीमेंट मिलावाट करने वाले ठिकाने में छापेमार कार्यवाही की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सीमेंट में राखड़ मिलाकर स्टॉक किया गया है जहां भारी मात्रा में राखड़ व सीमेंट की भरी व खाली बोरियां पाई गई जबकि सीमेंट व राखड़ ढोने में प्रयुक्त बल्कर व ट्रक खडे़ हुए है। पुलिस ने मौके से मिलावटकर स्टॉक की गई तकरीबन 2 हजार बोरियां सहित वाहनों को जप्त कर लिया है।

इन कंपनियों की सीमेंट में की जा रही थी मिलावट
रीवा पुलिस ने नेशनल हाइवे के किनारे जिस ठिकाने पर छापा मारा वहां देश की बड़ी कंपनियों की सीमेंट में मिलावट की जा रही थी। पुलिस को मौके से अल्ट्राट्रेक, प्रिज्म, परफेक्ट, अंबुजा, सहित अन्य कंपनियों की सीमेंट से भरी वा खाली बोरियां मिली है। बताया गया कि अलग अलग कंपनियों की सीमेंट मंगाकर उनमें आधा राखड़ और और आधा सीमेंट मिलाकर कंपनी से कम रेट में बेंचा जाता था।

कलेक्टर व एसपी भी पहुंचे मौके पर
जिले में सीमेंट मिलावटखोरी का बड़ा भंडाफोड़ होने के बाद रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंचे और त्योथर एसडीओपी द्वारा की गई कार्यवाही की जमकर सराहना की। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने घटना के संबंध में बताया कि पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है। सीमेंट किन किन कंपनियों की है तथा कहाँ भेजी जा रही थी? इसमें मिलावट करने के लिए राखड़ कहाँ से प्राप्त हुआ है ? मिलावटी सीमेंट किन व्यापारियों को बेची जा रही थी ? इस पूरे काले कारोबार में जो लोग शामिल हैं उन सब पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version