Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा न्यूज : अग्निपथ योजना के फैले भ्रम को दूर करने मैदान में उतरी पुलिस, एसपी ने युवाओं से किया संवाद…

योजना के विरोध में देश के अलग अलग राज्यों में चल रहा बवाल, एमपी के इन्दौर तक पहुंची अग्निपथ की आग
तेज खबर 24 रीवा।

केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की आग देश के अलग अलग राज्यों के बाद मध्यप्रदेश के इन्दौर तक पहुंच गई है। देश सहित प्रदेश में लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए रीवा पुलिस अलर्ट मूड में आ गई है। योजना को लेकर युवाओं में फैले भ्रम को दूर करने रीवा पुलिस आज मैदानों में उतरी और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को समझाइस देते हुए उनके भ्रम को दूर करने का प्रयास कर रही है।


दरअसल केन्द्र सरकार ने भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत टूर ऑफ ड्यूटी सिस्टम की शुरुआत की गई है। इस योजना को लेकर देशभर के युवाओं में भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है जिसके चलते देश और प्रदेश के कुछ जिलों में आंदोलन प्रदर्शन की स्थिति निर्मित है। रीवा जिले में भी ऐसी किसी प्रकार की स्थिति भ्रम के चलते निर्मित ना हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने युवाओं के बीच जाकर योजना के संबंध में चर्चा की साथ ही उनकी तैयारियों में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है।


एसपी के निर्देश पर एएसपीए सीएसपी सहित थाना प्रभारी और उनकी टीम शहर के लगभग सभी मैदानों में और कॉलेजों में जाकर सेना की तैयारी करने वाले युवाओं से अग्नीपथ योजना के संबंध में चर्चाएं की और उसके बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे युवाओं के अंदर भ्रम की स्थिति निर्मित ना हो।


बता दें कि केंद्र सरकार ने इस योजना के कई फायदे गिनाए हैं, लेकिन योजना युवाओं को पसंद आती नहीं दिख रही है। देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है और छात्र इस योजना का हिंसक विरोध कर रहे हैं। अग्निपथ योजना के विरोध की आग मध्य प्रदेश भी पहुंच गई है। इन्दौर में छात्रों ने गुरुवार से योजना के विरोध में प्रदर्शन शुरु कर दिया है। यहां सैन्य भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्र अचानक सड़कों पर उतर आए और हाइवे पर जाम लगा दिया। बताया गया है कि युवाओं के अंदर इस योजना को लेकर भृम की स्थिति निर्मित हो रही है, जिसके चलते रीवा एसपी नवनीत भसीन खुद युवाओं के बीच जाकर चर्चा की और योजना के सम्बंध में जानकारी दी जिससे यहां भी कोई भृम की स्थिति निर्मित ना हो।

Exit mobile version