Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में भाजपा ने भरी हुंकार : महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास ने दाखिल किया नामांकन पर्चा

नामांकन दाखिल कराने पहुंचे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा व पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया जीता का दावा
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा नगर निगम के महापौर पद के लिये कांग्रेस के बाद शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। बीजेपी की ओर से महापौर प्रत्याशी के रुप में प्रबोध व्यास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जिनके साथ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री व विधायक राजेन्द्र शुक्ला सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बीजेपी प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिये बीजेपी कार्यालय से एक विशाल रैली निकाली गई जो ढेकहा तिराहे से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची।


बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी की टक्कर में दूर दूर तक कोई लड़ाई में नहीं है ऐसे में भाजपा की जीत पक्की है। पूर्व मंत्री व रीवा विधायक ने कहा कि रीवा महापौर की कुर्सी पर बीजेपी का महापौर ही विराजमान होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी के टक्कर में दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है।


इधर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी ना होना बीजेपी के आंगे कोई भी कैडिंडेट का खड़े ना होना है जिस कारण कांग्रेस की सूची अब तक जारी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी की जीत पक्की है चुनाव तो केवल औपचारिकता है।

Exit mobile version