Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में पुलिस ने पकड़ी चुनावी शराब : मतदाताओं को लुभाने लाई जा रही थी शराब, 26 पेटी शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार…

पुलिस की घेराबंदी देख तस्करों ने किया भागने का प्रयास पुलिस ने पीछा कर पकड़़ा, मनगावं से देवतालाब क्षेत्र में जा रही थी शराब की खेप
तेज खबर 24 रीवा।

प्रदेश में इन दिनों पंचायत व निकाय का चुनाव शोर मचा हुआ है। चुनाव के लिये प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद अब जोर आजमाइस का दौर शुरु हो चुका है। प्रत्याशियों ने अब अपनी जीत के लिये हर हथकंडा अपनाना शुरु कर दिया है ऐसे में अब मतदाताओं को लुभाने के लिये शराब का प्रलोभन दिया जा रहा है


दरअसल रीवा की लौर थाना पुलिस ने मतदाताओं को लुभाने के लिये लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो वाहन में लाई जा रही शराब की खेप को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान वाहन में लोड 26 पेटी शराब जप्त की गई है साथ ही मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने अपने हमराह स्टाफ के साथ मिलकर की है। पुलिस ने रघुनाथगंज ओव्हर ब्रिज के नीचे घेराबंदी करते हुए शराब की खेप से लोड बोलेरो को पकड़ा जिस दौरान वाहन में सवार 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 पेटी शराब जप्त की गई।

इस पूरी कार्रवाई को लेकर और थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बोलेरो में शराब की खेप मनगवां से लोड कर देवतालाब की ओर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर शराब की खेप को पकड़ने के लिए हाईवे पर घेराबंदी की गई लेकिन पुलिस की घेराबंदी देखकर शराब तस्कर वाहन सहित शराब लेकर ओवर ब्रिज के नीचे से भागने लगे जहां रघुनाथगंज ओवर ब्रिज के नीचे घेराबंदी कर शराब सहित तस्करों को पकड़ लिया गया है। पुलिस द्वारा ली गई वाहन की तलाशी के दौरन बोलेरो क्रमांक एमपी19 सीए 4010 से 13 पेटी देसी मदिरा सफेद प्लेन एवं 13 पेटी मसाला शराब के साथ चार आरोपी राधेश पांडे, मनीष कुमार तिवारी, वीरेंद्र कुमार सोनकर और नम्बर यादव को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपियो के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version