Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…जब मौत की खाई देख बस यात्रियों के गले पर आ गई जान, मोहनिया घाटी में फेल हुई बस की स्टेयरिंग, जानिए कैसे बची 50 यात्रियों की जान

रीवा बड़ा हादसा टला, रीवा से सीधी जा रही यात्री बस मोहनिया से खाई में गिरने से बची
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत मोहनिया घाटी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। रविवार की देर शाम रीवा से चलकर सीधी की ओर जा रही बस की मोहनिया पहाड़ में स्टेयरिंग फेल हो गई। लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दुर्घटना होने से बचा लिया है और 50 से अधिक यात्रियों की जान बाल बाल बच गई।

सूचना के बाद गुढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालते हुए दूसरे वाहन से उन्हें उनके गंतव्य के लिये रवाना कर दिया। पुलिस का दावा है कि दो इंच और बस चली जाती तो गहरी खाई में समा जाती। जिसके बाद लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाता।

गुढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आराधना सिंह ने बताया कि तिवारी ट्रेवल्स की बस रविवार की शाम रीवा से रवाना होकर मोहनिया घाटी के रास्ते सीधी जा रही थी। लेकिन घाट उतरे समय बस स्टेयरिंग फेल हो गई। हालांकि यात्रियों की जान निकलकर हलक तक पहुंच गई थी। इसी बीच चालक ने आपा न खोते हुए सही स्थान पर रोकने का प्रयास किया। अंततः चालक कामयाब भी हो गया।

स्टेरिंग फेल होने के बाद जिस स्थान पर चालक ने बस को भिड़ाकर रोकने की कोशिश की है। गनीमत थी कि दो इंज बस आगे नहीं गई। वरना सभी यात्री घाट की खाई में समा जाते। फिर सभी को जान से हाथ धोना पड़ सकता था। लेकिन जिंदा बचे लोगों ने चालक और ईश्वर को धन्यवाद दिया है।

Exit mobile version