Site iconSite icon Tezkhabar24.com

50 यात्रियों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर का हुआ सम्मान : स्टेयरिंग फेल होने के बाद भी चालक ने बस को हजारों फिट गहरी खाई में गिरने से बचाया

रीवा की मोहनिया घाटी में हादसे का शिकार होने से बची थी बस, परिवहन विभाग का बस का फिटनेस और परमिट किया निरस्त
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रविवार की रात यात्रियों से भरी बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के बाद अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुऐ 50 यात्रियों की जान बचाने वाले बस के ड्राइवर को आज सम्मानित किया गया है।
चालक ने घाटी के खतरनाक मोड़ में भी अनियंत्रित हो चुकी बस को ना सिर्फ खाई में गिरने से बचा लिया बल्कि बस में सवार 50 यात्रियों की जान बचा ली थी ऐसे में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन ने आज चालक को सम्मानित किया है। कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से बस के चालक सत्येन्द्र सिंह चंदेल ने साहस धैर्य और जांबाजी का परिचय दिया है वह सम्मान के काबिल है। कलेक्टर ने बताया कि जिन परिस्थितियों में चालक ने बस पर काबू पाया ऐसे समय में अक्सर चालक अपना आपा खो देते है और खुद की जान बचाने के लिये चलते वाहनों से कूद कर यात्रियों की जान खतरे में डाल में देते है लेकिन बस चालक सत्येन्द्र ने ऐसा ना कर अपनी जान की परवाह किए बगैर सूझबूझ के साथ बस को खाई में गिरने से पहले ही उस पर काबू पा लिया और 50 यात्रियों की जान बचा ली।

रीवा से सीधी जा रही यात्री बस की घाटी में हुई स्टेयरिंग फेल
गौरतलब है कि तिवारी ट्रेवल्स की बस रोजाना की तरह से रविवार को रीवा से सीधी जा रही थी। बस मोहनिया घाटी में चढ़ने के बाद ढलान में थी तभी अचानक से बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और बस में सवार यात्रियों की जान हलक पर आ गई। इससे पहले की बस घाटी की खाई में समा जाती उससे पहले चालक ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए बस को घाटी में ही एक अलग स्थान पर टकराकर उसे रोकने का प्रयास किया और चालक अपने मंसूबे में कामयाब होते हुए यात्रियों की जान बचा ली और बस के रुकते ही यात्रियों की जान पर जान आ गई।

परिवहन विभाग ने बस का परमिट और फिटनेस किया निरस्त
रविवार को मोहनिया घाटी में एक बड़ा हादसा टलने के बाद परिवहन विभाग ने बड़़ी कार्यवाही की। जिला परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी ने तिवारी ट्रेवल्स की बस का परमिट और फिटनेस दोनों ही रद्द कर दिया है। परिवहन विभाग ने कार्यवाही करते हुए बस अपरेटरों से कहा है कि अलग अलग रुटों में चलने वाली बसों की कडीशन पर ध्यान रखे ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

Exit mobile version