Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में जनपद सदस्य की महिला प्रत्याशी के पुत्र पर जानलेवा हमला, सोते वक्त तीन हमलावरों ने बका से किया हमला…

घायल की मां है जनपद सदस्य की प्रत्याशी, विरोधियों पर चुनावी रंजिश के चलते हमला कराने का आरोप
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में चुनावी संघर्ष अब खूनी संघर्ष में तब्दील होता जा रहा है, जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है वैसे वैसे चुनावी रंजिश बढ़़ती जा रही है। दरअसल चुनावी रंजिश का एक ऐसा ही मामला रीवा के रायपुर कर्चुलियान का प्रकाश में आया है जहां जनपद सदस्य की महिला प्रत्याशी के पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है।
यहां तीन की संख्या में आए अज्ञात लोगों ने सो रहे प्रत्याशी के पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में घायल के सिर, हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है। घटना रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की है जहां देर रात हुए हमले में घायल युवक को रीवा के संजय गांधी अस्तपाल में दाखिल कराया गया है।

घटना के संबंध में घायल ग्राम पंचायत पटना निवासी शुभम पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रायपुर कर्चुलियान की कम्पोजिट शराब दुकान का अहाता चलाता है जिसने जनपद सदस्य के चुनाव में अपनी मां को प्रत्याशी बनाया है। बताया गया कि चुनावी रंजिश के चलते सोमवार की रात जब वह सो रहा था तभी तीन की संख्या में आए कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से ताबडतोड हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए।
घायल ने बताया कि हमले के वक्त हमलावर उसे यही हिदायत दे रहे थे कि अब और चुनाव लड़ाकर के देखना। पीड़ित का आरोप है कि इस हमले के पीछे चुनाव लड़ रहे कुछ विरोधियों का ही हाथ है हांलाकि हमलावरों को वह नाम से नहीं पहचानता लेकिन सामने आने पर उन्हें जरुर पहचान लेगा फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर लिए है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version