Site iconSite icon Tezkhabar24.com

गंगा स्नान करने गया परिवार सड़क हादसे का शिकार : दादा दादी, बहू बेटा, पोते व पोतियों समेत 10 की मौत 7 घायल

ड्राइवर को लगी मौत की झपकी, श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, सीएम ने जताया दुःख
तेज खबर 24 यूपी।

उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोग सहित 10 की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए लोग हिऱद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे तभी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। मृतकों में एक ही परिवार के दादा दादी, बहू बेटा, पोता व पोतियां शामिल है। हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2 2 लाख रुपए अर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
दरअसल हादसा पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र स्थित मालामुड़ के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक शुक्ला परिवार के लोग हरिद्वार में गंगा स्नान करने गए थे जहां से गुरुवार की आज सुबह वापस लौटते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया।


बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में कुल 17 लोग सवार थे जिनमें से अधिकांश लोग हादसे के वक्त गहरी नींद में सो रहे थे इसी बीच ड्राइवर को झपकी लगी और अचानक से एक झटका लगा जिसमें परिवार के 9 लोग मौत की आगोश में समा गए। बताया गया कि ड्राइवर को झपकी लगने से पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया जिससे यह हादसा हो गया।
हादसे के दौरान मृतकों की पहचान 63 वर्षीय लालमन उनकी पत्नी सरला, बहु लक्ष्मी व रचना, पोता हर्ष 16 वर्ष, सुशांत 14 वर्ष, आनंद 3 वर्ष, पोती खुशी 2 वर्ष और बेटा श्याम सुंदर 45 वर्ष शामिल है इसके अलावा परिवार के सीलम, संजीव, प्रशांत व क्रष्णपाल सहित अन्य घायल है।


उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में हुए इस सड़क हादसे पर सीएम योगी ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवार को दो दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

Exit mobile version