Site iconSite icon Tezkhabar24.com

ड्यूटी में शराब पीना पड़ा मंहगा : नशे में आरक्षक ने साथी पुलिसकर्मियों से की मारपीट, मेडिकल के दौरान चिकित्सकों से की अभद्रता, एसपी ने किया निलंबित

रीवा की पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप, निलंबित कर एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले की पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक को ड्यूटी के दरमियान शराब पीना मंहगा पड़ गया। आरक्षक की इस हरकत पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए है। आरक्षक पर आरोप है कि उसके द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाया गया और साथी पुलिसकर्मियां से ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि मेडिकल के दौरान चिकित्सकों से भी अभद्रता की गई है।


दरअसल यह कार्यवाही पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक दीपक सिंह परिहार के विरुद्ध की गई है। बताया गया कि आरक्षक पुलिस लाइन में ही पदस्थ है जिसने विगत दिवस ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में उत्पात मचाया और जब उसे मेडिकल के लिये अस्पताल ले जाया गया तो उसने नशे की हालत में पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी करते हुए मारपीट की और चिकित्सकों से भी अभद्रता की।


एसपी नवनीत भसीन द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेश में बताया गया है कि आरक्षक 1176 दीपक सिंह परिहार रक्षित केन्द्र रीवा ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में प्रतीत होने पर उसे मेडिकल के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया। आरक्षक ने नशे की हालत में यहां ना केवल साथी पुलिसकर्मियो के साथ मारपीट बल्कि मौजूद चिकित्सकों से भी अभद्रता की। आरक्षक का यह कृत्य अनुशासित पुलिस विभाग के अनुचित है और इस कृत्य से विभाग की छवि आमजन के बीच धूमिल होती है। मामले में एसपी ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि में आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी और उसे पुलिस लाइन में रहते हुए होने वाली गणना में उपस्थित होना पड़ेगा।

Exit mobile version