Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में भीषण हादसा : इन्दौर में 50 फिट गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत 17 घायल, बस में सवार थे 50 से 60 यात्री

इन्दौर से खंडवा जा रही थी बस, भैरव घाट पर अनियंत्रित होकर घाट के नीचे गिरी बस
तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के इन्दौर में आज दोपहर यात्रियों से भरी बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यात्रियों को लेकर जा रही बस इन्दौर में स्थित भैरव घाट में अनियंत्रित होकर 50 फिट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 5 यात्रियों के मौत की खबर है जबकि 17 यात्री घायल बताए जा रहे है।
दरअसल यह हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित भैरव घाट पर उस वक्त हुआ जब यात्री बस इन्दौर से खंडवा जा रही थी तभी खंडवा रोड में ही भैरव घाट पर पलट गई। हालाकि यह हादसा कैसे हुआ यह अभी साफ नहीं हो सका है। फिलहाल मौके पर पहुंची द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है।


जानकारी के मुताबिक यात्री बस 50 फिट से भी ज्यादा गहराई पर गिरी है जिससे बस कई पलटने खाते हुए चारों खाने चित हो गई और उसके चारों पहिए ऊपर हो गए। घटना के दौरान यात्रियों में मची चीख पुकार के बीच पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बस से बाहर निकालकर उन्हें घाट के उपर लाया और फिर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।


यहां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिये 4 एम्बुलेंस बुलाई गई जिसकी मदद से घायलों को आसपास के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो बस में 50 से 60 यात्री सवार थे। पुलिस ने अब तक इस हादसे में 5 यात्रियों के मौत की पुष्टि की है जबकि 17 घायल बताए जा रहे है जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
इधर घटना की खबर लगते ही इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह भी घटना स्थल पहुंचे है और घटना की जानकारी जुटाते हुए घायलों के बेहतर उपचार सहित हादसे की सही वजह जानने जांच के आदेश दिए है।

Exit mobile version