Site iconSite icon Tezkhabar24.com

देश की सीमा पार कर रही रीवा की युवती अटारी बर्डर में मिली : 10 दिन पूर्व शहर से लापता युवती की पुलिस कर रही थी तलाश…

रीवा एसपी की सक्रियता से देश की सीमा पार करने से पहले युवती को किया गया दस्तायाब, रीवा लाने की कवायद में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश के रीवा शहर से लापता हुई युवती को तलाश करने में पुलिस को बड़़ी सफलता मिली है। रीवा पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ से लापता युवती को देश की सीमा पार करने से पहले ही पाकिस्तान की सीमा से सटे अमृतसर अटारी बार्डर से दस्तयाब कर लिया गया है। लापता युवती के अटारी बार्डर में मिलने की पुष्टि रीवा एसपी नवनीत भसीन ने की है।


एसपी ने बताया कि 10 पूर्व शहर से लापता हुई 21 साल की युवती को अटारी बार्डर से दस्तयाब किया गया है जिसे रीवा वापस लाने की कवायद की जा रही है। सूत्रों की मांने तो रीवा से लापता हुई युवती पाकिस्तान जाने की फिराक में थी जिसके पास से पुलिस को पासपोर्ट व वीजा भी मिला है। हांलाकि यह साफ नहीं हो सका है कि युवती रीवा से अटारी बार्डर कैसे पहुंची और किस इरादे से वह पाकिस्तान जाना चाहती थी।
एसपी नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की युवती 14 जून को लापता हो गई थी जिसके गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में ही दर्ज कराई थी।


पुलिस ने ऐसे लगाया लापता युवती का पता
एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि लापता युवती के गुमशुदगी के संबंध में शुरु की गई जांच पड़ताल के दौरान जब थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने परिजनों से पूंछताछ की तो पता चला कि युवती ने मार्च माह में पासपोर्ट बनवाया था लेकिन उसने पासपोर्ट क्यों बनवाया था यह परिजनों को भी पता नहीं थी। इधर पासपोर्ट की बात सामने आने के बाद पुलिस को शंका हुई कि लड़की ने किसी दूसरे देश जाने के इरादे से पासपोर्ट तैयार कराया और पुलिस ने बिना समय गवाएं ही देश की खूफिया एजेंसी आईबी और दूतावास को पत्र भेजा। एसपी का पत्र मिलने के बाद सामने आया है कि जिस लड़की की रीवा पुलिस को तलाश है उसे दो दिन पूर्व ही पाकिस्तान का वीजा प्राप्त हुआ है ऐसे में खूफिया एजेंसी अलर्ट हुई और युवती को पाकिस्तान जाने से पहले ही गुरुवार को देश की सीमा पर स्थित अटारी बार्डर में ही रोक लिया गया।


युवती को ढूंढ़ने में रीवा पुलिस की रही अहम भूमिका
बता दें कि युवती को ढूंढ़ने में रीवा पुलिस की बेहद ही अहम भूमिका रही है। माना जा रहा है कि अगर रीवा पुलिस समय रहते सक्रिय ना होती तो शायद युवती अब तक देश की सीमा पार कर दूसरे देश पहुंच जाती जहां से उसे वापस लाना मुश्किल हो जाता। बताया गया कि लापता युवती के संबंध में जैसे ही रीवा एसपी को पता चला तो उनके द्वारा तत्काल आईबी को पत्र भेजा गया और युवती का वीजा जारी होने पर आईबी ने रीवा पुलिस से संपर्क किया और इस तरह से युवती देश की सीमा अटारी बार्डर में मिल गई।


पेशे से शिक्षिका है युवती
जानकारी के मुताबिक रीवा से लापता जिस युवती को आटारी बार्डर से दस्तयाब किया गया है वह पेशे से शिक्षिका है। बताया गया कि युवती एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थी जो लापता होने से पूर्व घर से स्कूल जाने के लिये निकली थी लेकिन वह दोबारा स्कूल से वापस घर नहीं लौटी। युवती के अचानक से लापता हो जाने के बाद परिजनों ने काफी पता तलाश किया लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसके गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

Exit mobile version