Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न : बारिश की बाधा के बावजूद दोपहर 3 बजे तक 57.10 प्रतिशत हुआ मतदान, महिला मतदाताओं ने दिखाया दम…

3 बजे तक नईगढ़ी में 59.79, मऊगंज में 58.86 व हनुमना में 56.3 प्रतिशत हुआ मतदान…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव में प्रथम चरण का मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रथम चरण में विकासखण्ड नईगढ़ी, मऊगंज तथा हनुमना में 256 ग्राम पंचायतों में बनाए गए 863 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पदों के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद इन सभी पदों के लिए मतगणना का कार्य भी मतदान केन्द्रों में संपन्न कराया गया। तीनों विकासखण्डों के विभिन्न पदों के मतों का सारणीकरण करके 14 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
निर्धारित मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से मतदान का कार्य आरंभ हुआ। यहां सुबह मतदान का अंतिम समय दोपहर 3 बजे तक रहा, जहां 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन कमेटी को ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक नईगढ़ी विकासखंड में 59.79%, मऊगंज में 58.86 % व हनुमना में 56.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। नईगढ़ी विकासखण्ड में मतदान केन्द्र क्रमांक 40 रामपुर भोती में लकवाग्रस्त 97 साल की महिला मतदाता लखरजुआ तिवारी ने अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। तीनों विकासखण्डों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा।

मतदान के दौरान सुबह से ही लगभग सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी.लंबी कतारें देखी गयी । अधिकांश मतदान केन्द्रों में कुछ मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही। कई बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने परिवारजनों तथा सहयोगियों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में लगभग 7 साल के अंतराल के बाद हो रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं का अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। कई दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।

बारिश के चलते धीमी पड़ी मतदान की गति
दोपहर एक से दो बजे के बीच नईगढ़ी, देवतालाब, मऊगंज एवं अन्य क्षेत्रों में लगभग 20 मिनटों तक तेज बारिश होने से मतदान की गति धीमी हुई। बारिश रूकने के बाद पुन: मतदान में तेजी आई। मतदान का निर्धारित समय दोपहर 3 बजे के बाद भी कई मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए कतार में खड़े रहे। शाहपुर मतदान केन्द्र में दोपहर 3. 15 बजे लगभग 300 मतदाताओं की कतार लगी हुई थी। पीठासीन अधिकारियों ने नियमानुसार पर्ची देकर इन सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर दिया। जिन मतदान केन्द्रों में भीड़ थी उनमें अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शांतिपूर्वक मतदान तथा मतगणना का कार्य संपन्न कराया गया।

ड्रोन कैमरे से की गई मतदान और मतगणना की निगरानी
जिले में पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव में प्रथम चरण का मतदान एवं मतगणना का कार्य आज संपन्न हुआ। इस चरण में विकासखण्ड नईगढ़ी, मऊगंज तथा हनुमना में मतदान कराया गया। मतदान और मतगणना के समय सभी केन्द्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पूरे दिन मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर कानून और व्यवस्था की निगरानी की। चुनाव के दौरान निगरानी के लिए मतदान और मतगणना के समय ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया गया। पुलिस की मोबाइल टीम ने जनपद पंचायत मऊगंज एवं नईगढ़ी के कई मतदान केन्द्रों में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान तथा मतगणना के दौरान चाक.चौबंद व्यवस्था रहीं।

निर्वाचन प्रेक्षक ने मतदान तथा मतगणना का लिया जायजा
स्थानीय निकाय के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आरआर गंगारेकर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी को निर्वाचन प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रेक्षक गंगारेकर ने प्रथम चरण के मतदान के दौरान कई केन्द्रों का भ्रमण किया। प्रेक्षक ने विकासखण्ड हनुमना, मऊगंज तथा नईगढ़ी का भ्रमण कर मतदान तथा मतगणना कार्य का जायजा लिया। प्रेक्षक ने विकासखण्ड हनुमना में ग्राम पंचायत बहुती, पटेहरा, चौहना, बिछरहटा, बरांव, कोलहा, खुररिहा, पहाड़ी, भैंसहाई, रघुराजगढ़ एवं पिपराही ग्राम के 24 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं तथा मतदान कर्मियों से निर्वाचन के संबंध में जानकारियां ली। सभी केन्द्रों में मतदान एवं मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। भ्रमण के दौरान एसडीएम हनुमना एके सिंह, नायब तहसीलदार सुजीत नागेश, उप संचालक खनिज संजीव मोहन पाण्डेय, जनपद के सीईओ अजय सिंह तथा लाइजनिंग अधिकारी जीएन श्रीवास्तव प्रेक्षक के साथ रहे।

Exit mobile version