Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के O2 रेस्टोरेंट में अवैध हुक्काबार : पुलिस की रेड में हुक्का गुड़गुड़ाते मिले युवक और युवतियां

रिटायर्ड डीएसपी के भवन में संचालित रेस्टोंरेंट में अवैध रुप से चल रहा था हुक्का बार…
तेज खबर 24 रीवा।

महानगरों की तर्ज पर रीवा में इन दिनों गली चौराहों में संचालित किए जा रहे रेस्टोरेंटों में युवाओं को नशे का सामान परोसा जा रहा है। यह नशा किसी और का नहीं बल्कि हुक्के का है, लेकिन किसी भी रेस्टोरेंट को हुक्का पिलाने का लाइसेंस प्राप्त नहीं है।

दरअसल पुलिस ने रविवार की रात शहर के एक ऐसे ही रेस्टोरेंट में छापेमार कार्यवाही की जहां रेस्टोंरेंट के साथ साथ अवैध रुप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। रेड के दौरान पुलिस ने दर्जनभर युवकों को तम्बाखू युक्त हुक्के का शौक फरमाते पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दर्जनों हुक्का जप्त किया और हुक्का पीने व पिलाने वालों को थाने ले गई।

दरअसल यह कार्यवाही रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर शहर के समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने की है। बताया जा रहा है कि जिस भवन में यह रेस्टोरेंट संचालित हो रहा है वह रीवा के ही एक रिटायर्ड डीएसपी का है जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा है।

कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर समान पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बरा मोहल्ले में संचालित ओटू रेस्टोरेंट में बीती देर रात दबिश दी गई है यहां पहुंचने पर रेस्टोरेंट के अंदर हड़कंप मच गया और दर्जनभर युवक बैठकर हुक्के का शौख पूरा करते मिले। तलाशी के दौरान रेस्टोरेंट में आधा दर्जन हुक्का सहित कई फ्लेवर की तंबाकू बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल हुक्का पीने के लिए किया जा रहा था पुलिस ने सारे हुक्के को जप्त कर लिया है। वहीं पकड़े गए युवको को पूछताछ के लिए थाने ले आई है। बताया गया है कि रेस्टोरेंट में काफी समय से ग्राहकों को हुक्का परोसे जाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। पुलिस द्वारा पूर्व में भी समझाइस दी गई थी लेकिन रेस्टोरेंट संचालक महेश चावला द्वारा खुले आम ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा था।
बता दें कि इसके पूर्व भी कई रेस्टोरेंट में हुक्का परोसे जाने की शिकायत पर कार्रवाई हो चुकी है इसके बावजूद भी हुक्का संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। शहर में अभी भी कई ऐसे रेस्टोरेंट है जहां राजनीतिक रसूख के चलते खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा है।

Exit mobile version