Site iconSite icon Tezkhabar24.com

10 लाख और दहेज के लिये के लिए परिजनों ने बेटे के प्यार को ठुकराया : रीवा में प्रेमी युवक सहित माता पिता के खिलाफ युवती ने दर्ज कराई शिकायत…

शादी का झांसा देकर नाबालिग अवस्था से 4 सालों तक प्रेमी करता रहा शारीरिक शोषण, अब शादी से इंकार…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में 4 साल सेयुवक और युवती के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को युवक के परिजनों ने 10 लाख कैश और दहेज की शर्त रखकर ठुकरा दिया। युवक के परिजनों ने पहले तो इस प्यार पर ऐतराज नहीं जताया जब उनका बेटा नाबालिग अवस्था में युवती को शादी का झांसा देकर उसका शरीरिक शोषण कर रहा था लेकिन जब बात शादी की आई तो दहेज की शर्त रखकर उनके रिश्ते पर ऐताराज जताते हुए बेटे को युवती से दूर कर दिया। मामले में पीड़ित युवती ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो युवक के परिजनों ने एक साल का समय मांगा और शादी का लिखित आश्वासन भी दिया लेकिन यह एक साल बीत जाने के बाद अब युवती को धमकियां मिल रही है जिसकी शिकायत लेकर एक बार फिर युवती पुलिस अधिकारियों के कार्यालय पहुंची है।

दरअसल मामला रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहटी मोहल्ले का है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़ित युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से उसका 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। युवक ने युवती को शादी झांसा देकर 4 सालों तक शारीरिक शोषण किया और जब युवती ने शादी की बात रखी तो युवक के परिजनों ने 10 लाख नगद और दहेज की शर्त रखकर शादी करने से इंकार कर दिया।


बालिग होने किया था शादी का वादा
पीड़ित युवती ने बताया कि प्रेमी युवक से उसकी जान पहचान 17 वर्ष की उम्र में हुई थी। युवती जब नाबालिग थी तब युवक ने वादा किया था कि उसके बालिग होने के बाद वह उससे शादी करेगा और इसी तरह से वादा करते हुए उसने 4 सालों तक शारीरिक शोषण किया। युवती ने तकरीबन 4 साल बाद बालिग होने पर जब शादी की बात कहीं तो प्रेमी युवक सहित उसके परिजनों ने दहेज की शर्त रखते हुए शादी से इंकार कर दिया।

एक साल पहले हुआ था समझौता
तरहटी मोहल्ले में रहने वाली युवती ने बताया कि प्रेमी युवक द्वारा दिए गए धोखे के बाद उसने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। बताया गया कि थाने में शिकायत के बाद युवक के परिजनों द्वारा किए गए समझौते पर उसने शिकायत को वापस ले लिया था। समझौते के दौरान युवक के परिजनों ने शादी करने के लिये एक साल का समय मांगा था और लिखित में आश्वासन दिया था कि वह अपने बेटे की शादी उसी से करेंगे लेकिन एक बार फिर वह अपने वायदे से मुकर गए।

Exit mobile version