बच्चों को मोबाइल से रखे दूर, जानिए बच्चों को मोबाइल गेम से बचाने किन बातों का रखना होगा ख्याल…
तेज खबर 24 रीवा।
बच्चों में बढ़ती मोबाइल गेम की लत पैरेट्स के लिये चिंता का विषय बनती जा रही है। मोबाइल पर गेम खेलने वाले बच्चे किस हद से गुजर जाते है यह यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। रीवा में ऐसी ही लत का शिकार बच्चे ने गेम खेलने के लिये मोबाइल ना मिलने पर नाराज होकर घर में रखे कीटनाशक को निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल यह चौका देने वाला मामला रीवा जिले के हनुमना स्थित पटेहरा गांव का है जहां हम उम्र बच्चों के साथ खेल रहे 12 साल के बच्चे ने गेम खेलने के लिये दूसरे बच्चे मोबाइल मांगा और जब उसने मोबाइल देने से मना कर दिया तो नाराज होकर घर में रखे कीटनाशक को निगल लिया।
जानकारी के मुताबिक गोकुल साकेत का 12 साल का बच्चा घर में ही दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था, इस बीच दूसरे बच्चें ने मोबाइल देने से मना किया तो गोकुल के बच्चें ने जहरीले कीटनाशक का सेवना कर लिया। परिजनों को इस बात की खबर तब लगी जब बच्चें की तबियत बिगड़ने लगी जिसे वह आनन फानन में लेकर हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने उसे रीवा रेफर किया और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
बच्चों को मोबाइल गेम की लत से रखे दूर, करना होगा यह काम…
बता दे की ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों की ओर नजर बनाकर रखें और उनसे लगातार संवाद करें। बच्चे छोटे हैं तो साथ में खेले, साथ में पढ़े, अपने बच्चों को प्यार कीजिए, जब बच्चे समझदार हो जाए तो दोस्ताना व्यवहार कीजिए सिर्फ अपने काम में व्यस्त मत रहिए बल्कि बच्चे मोबाइल पर कौन सा गेम खेल रहे हैं क्या देख रहे हैं इस पर नजर रखिए। याद रखिए आपके बच्चे ही आपका परिवार और भविष्य है परिवार खुश है तो आप खुश है और जीवन खुशहाल है।