Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अरविंद केजरीवाल का रीवा में हुआ आगमन : बोले आप पार्टी का महापौर चुनाव तो दिल्ली की तर्ज पर करेंगे रीवा का विकाश…

रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी में पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों व प्रत्याशियां से की 10 मिनट की मुलाकात
तेज खबर 24 रीवा।

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने अल्प प्रवास पर शनिवार को रीवा पहुंचे। केजरीवाल के रीवा आगमन पर उनसे मिलने और देखने के लिये भारी बारिश के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। हांलाकि केजरीवाल नें रीवा अल्पप्रवास के दौरान पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों व प्रत्याशियों से ही भेंट की जबकि अन्य कार्यकर्ताओं को बिना मिले ही वापस लौटना पड़ा।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अल्प प्रवास को लेकर रीवा से महापौर प्रत्यासी दीपक सिंह ने बताया कि समय की कमी के कारण वह ना तो मीडिया से मिल सके और नाहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से। केजरीवाल के रीवा प्रवास को लेकर महापौर प्रत्याशी दीपक सिंह ने बताया कि केजरीवाल ने निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी की जीत होने पर दिल्ली की तर्ज पर विकास करने का वादा किया है। दीपक ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे और सभी पार्षद प्रत्याशियों को जीत का मूल मंत्र दिया है जिसका उपयोग समय आने पर किया जाएगा। बता दें कि केजरीवाल के आगमन को लेकर रीवा की आप पार्टी में काफी उत्साह और जोश था लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने अल्प प्रवास में पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों से ही भेंट की है और रीवा आने का वायदा भी किया है।

रीवा से सिंगरौली हुए रवाना
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुख्य कार्यक्रम सिंगरौली जिले में है जहां महापौर प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा और रोड शो का आयोजन होना है। सिंगरौली जाने से पहले अरविंद केजरीवाल रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे जहां से महज 10 मिनट के भीतर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंटकर सिंगरौली के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version