Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में युवक और नाबालिग लड़की नें निगला जहर : अपने अपने घर में अचेत मिले दोनों, प्रेम प्रसंग की आशंका

एक ही समय में दोनों ने निगला जहर, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती उपचार जारी
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में एक युवक और नाबालिक लड़की द्वारा सुसाईड के इरादे से जहर निगलने का मामला प्रकाश में आया है। इन दोनों ने एक ही समय में अपने अपने घरों में जहर का सेवन किया और वह परिजनों को अचेत हालत में पड़े मिले जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जहर निकालने वाला युवक और नाबालिक लड़की एक दूसरे के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। शुरुआती दौर में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। युवक और नाबालिग लड़की ने यह आत्मघाती कदम क्यों और किन कारणों के चलते उठाया है यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। घटना रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र रात तकरीबन 2 बजे की बताई जा रही है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती युवक और नाबालिक लड़की के परिजनों ने मामले की सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को दी है जहां से स्थानीय पुलिस को घटनाक्रम के संबंध में अवगत कराया गया है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात लगभग 2 बजे किशोरी के पिता नें नींद खुलने पर पाया कि बच्ची कमरे में नहीं है। पिता ने बच्ची को कमरे से गायब देख जब बाहर निकलने लगे तो दरवाजा बाहर से बंद था जिसे किसी तरह खोल कर देखा तो बच्ची बाहर अचेत हालत में पड़ी थी। पिता सहित परिजन बच्ची की हालत देख उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे और देर रात ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर नाबालिग लड़की के जहर खाने के कुछ ही देर बाद पड़ोस में रहने वाले 25 वर्षीय युवक के परिजन भी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जिसने ठीक उसी समय जहर खाया किया था जब लड़की ने खाया था। बताया जा रहा है कि युवक और नाबालिग लड़की एक दूसरे को जानते हैं और उनके बीच बातें भी होती थी। प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का भी माना जा रहा है। हालाकि घटना के पीछे क्या सच्चाई है और दोनों ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह दोनों के बयान दर्ज होंने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है जिनकी हालत में सुधार होने के बाद ही बयान दर्ज किए जाएंगे।

युवक पर चोरी के इरादे से घर में घुसने का है आरोप
इस मामले में जहर खाने वाले युवक पर नाबालिग लड़की के घर में घुसने का भी आरोप है। परिजनो के मुताबिक युवक ने उनके घर में चोरी करने के इरादे से घर घुसने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन कल रात हुई जहर खाने की घटना के बाद कुछ और ही आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घटना के पीछे क्या सच्चाई है यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।

Exit mobile version