तेज खबर 24 हिमाचल ।
देश के हिमाचल प्रदेश में सोमवार की सुबह बड़ा बस हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस एक घाटी में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 16 लोगों के मौत की खबर है तो वहीं कई घायल बताए जा रहे है।
हादसा सुबह तकरीबन 8 बजे हिमाचल के कुल्लू स्थित सैज घाट का है जहां यात्रियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस खाई में जा गिरी है। बस में कुल 45 लोग सवार बताये जा रहे है, जिनमें स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों के मौत की खबर है।
हादसे पर पीएम मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा है कि इस दुख की घड़ी में मेंरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। हादसे में जान गवानें वालों के परिवार को पीएम राहत कोष से 2 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद व घायलों को 50 हजार की मदद देने की घोषणा भी की गई है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले की सैंज घाटी के न्यूजी शेंशर सड़क पर जंगला नाम के स्थान पर यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बस शैंशर से औट जा रही थी तभी घाटी की सड़क पर मलबा गिरा था और चालक बस को साइड से निकालने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान बस का पहिया धंस गया और वह खाई में जा गिरी।
राहत व बचाव कार्य जारी
बस हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा मृतकों के शव सहित घायलों को राहत व बचाव कार्य कर बाहर निकाला गया है। राहत कार्य के दौरान बस के नीचे कई लोग दबे मिले है। हादसा जिस जगह पर हुआ वह बेहद ही दुर्गम इलाका है और गहरी खाई है। हांलाकि अब तक जिला प्रशासन की ओर मृतकों और घायलों को लेकर अधिकृत रुप से पुष्टि नहीं की गई है।
सीएम ने भी जताया दुख, आर्थिक मदद की घोषणा
बस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी दुख जताया है और आर्थिक मदद की घोषणा की है। सीएम की ओर से मृतकां को 5 5 लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 15 15 हजार की तत्काल मदद देने की घोषणा की है। सीएम ने हादसे की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए है।