Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नगरीय निकाय चुनाव का प्रथम चरण कल : रीवा के मऊगंज, हनुमना व नईगढ़ी में होगा मतदान, 45 वार्डो से 199 उम्मीदवार मैदान में …

सुबह 7 बजे से शाम 5 तक ईव्हीएम से कराया जाएगा मतदान, 17 जुलाई को होगी मतगणना
तेज खबर 24 रीवा।

प्रदेशभर में 6 जुलाई यानी बुधवार को नगरीय निकाय के प्रथम चरण का चुनाव कराया जाएगा। रीवा में प्रथम चरण में तीन नगर परिषदों में 45 पार्षद पदों को लिये चुनाव कराने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। निकाय चुनाव में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ईव्हीएम मशीन के माध्यम से कराया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक रीवा जिले में नगर परिषद हनुमना, मऊगंज एवं नईगढ़ी में 15 -15 पार्षद पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 3 नगरीय निकायों में पार्षद पदो के लिए कुल 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। हनुमना में 81, मऊगंज में 66 तथा नईगढ़ी में 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतदान के लिये कुल 57 मतदान केन्द्र बनाए गए है जिनमें नगर परिषद हनुमना में 17, मऊगंज में 25 व नईगढ़ी में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए है। बताया गया कि मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को सील करके इसे निर्धारित स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखा जाएगा और मतगणना निर्धारित नगरीय निकाय में बनाए गए मतगणना केन्द्र में 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से की जाएगी।

मॉकपोल के बाद शुरु होगा ईव्हीएम से मतदान
कलेक्टर ने बताया कि मॉकपोल मतदान के निर्धारित समय 7 बजे से एक घंटा पहले यानी 6 बजे आरंभ होगा। मॉकपोल प्रारंभ होते समय यदि उम्मीदवारों के मतदान एजेंट उपस्थित नहीं हैं तो 15 मिनट प्रतीक्षा करने के बाद मतदान दल मॉकपोल की कार्यवाही आरंभ करेगा। मॉकपोल के समय उपस्थित मतदान एजेंटों से 3 से 10 तक की अधिकतम संख्या में ईव्हीएम में मत अंकित कराए जाएंगे। इसके बाद एजेंटों को कुल मतों की संख्या रिजल्ट सेक्शन में जाकर दिखाई जाएगी। इसके बाद क्लियर का बटन दबाकर मॉकपोल के समय दर्ज किए गए सभी मत हटा दिए जाएंगे। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ईव्हीएम को ग्रीन सील एवं टैग लगाकर सीलबंद किया जाएगा। टैग पर मतदान एजेंटों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। अब ईव्हीएम वास्तविक मतदान के लिए तैयार है। निर्धारित समय प्रात: 7 बजे से इसमें मतदाता मतदान करेंगे।

Exit mobile version