Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बैंक के अंदर बुजुर्ग से लूट : बेटे का इलाज और कर्ज चुकाने बुजुर्ग ने बैंक से निकाली थी 40 हजार की रकम…

एसबीआई बैंक की शाखा में हुई घटना, सीसी टीबी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा शहर में एसबीआई बैंक की शाखा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंक के भीतर एक बुजुर्ग से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित बुजुर्ग कैश काउंटर से पैसे लेने के बाद नोटों की गिनती कर रहे थे तभी बदमाश उनके हाथ से नोटों की गड्डी छीन ली और गड्डी से नोट निकालकर फरार हो गए।

घटना के दौरान पीड़ित बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाता तब तक बदमाश बैंक से गायब हो चुके थे। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने बैंक से कुल 40 हजार की रकम निकाली थी जिसमें 6 हजार रुपए बदमाश लूट ले गए है। दरअसल बैंक के भीतर हुई लूट की यह घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित जॉनटावर में संचालित एसबीआई बैंक की है। बैंक से रुपए निकालने गए बुजुर्ग से बैंक के भीतर ही बदमाशों ने 6 हजार रुपए लूट लिए।


जानकारी के मुताबिक सुंदर नगर निवासी रामनिवास पटेल बिछिया अस्पताल के मलेरिया विभाग में कर्मचारी है। पीड़ित मंगलवार की दोपहर एसबीआई बैंक की शाखा में अपनी सैलरी निकालने पहुंचे थे। कैश काउंटर से रुपए लेने के बाद पीड़ित नोटों की गिनती कर रहे थे तभी वहां पहले से मौजूद दो बदमाशों ने उनके हाथ से नोटों की गडडी छीनने का प्रयास किया जिस दौरान गड्डी से कुछ नोट बदमाश निकालकर फरार हो गए। पीड़ित की मांने तो 20 हजार की गड्डी से 6 हजार रुपए गायब है। घटना के दौरान पीड़ित जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बैंक से गायब हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची अमहिया पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और पीड़ित को थाने ले जाकर शिकायत दर्ज की गई है।

बेटे के उपचार के लिये लिया था कर्ज
पीड़ित रामनिवास पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र कई दिनों से बीमार था जिसके उपचार के लिये उन्होंने कर्ज लिया था। पीड़ित ने बताया कि सैलरी आने के बाद वह कर्ज वापस लौटाने के लिये पैसा निकालने बैंक गए थे जहां से 40 हजार की रकम निकाली तभी बदमाशों ने उनके हाथ से 6 हजार रुपए छीन लिए।

बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को भी नहीं लगी भनक
दिन दहाड़े बैंक के भीतर हुई लूट की घटना के दौरान सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्डो को इसकी जरा भी भनक लगी। घटना के दौरान पीड़ित के मुंह से आवाज तक नहीं निकली जिससे बदमाश बड़ी ही आसानी से बैंक से बाहर निकल गए और बैंक के अंदर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बदमाशों के भागने के बाद पीडित ने जब लोगों को घटना की जानकारी तो बैंक के अंदर हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई।

सीसी टीबी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बैंक के भीतर दिनदहाड़े लूट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस सीसी टीबी फुटेज को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। पीड़ित की मांने तो बदमाशों की संख्या 2 थी जो बैंक के अंदर पहले से ही मौजूद थे।

Exit mobile version