Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मंदिर की चौखट में पड़ी मिली लाश : रीवा में कुल्हाड़ी से गला काटकर अज्ञात युवक की हत्या, लाश के पास पड़ी मिली कुल्हाड़ी…

गांव से बाहर प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर में देखी गई लाश, मृतक की नहीं हुई पहचान…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बैकुण्ठपुर की एक प्राचीन मंदिर की चौखट में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है। मृतक का गला धार हथियार से कटा है जबकि पास में ही पुलिस को एक कुल्हाड़ी भी पड़ी मिली है। प्रथम द्रष्टया युवक की हत्या कुल्हाड़ी से गला काटकर करना प्रतीत हो रहा है। मृतक कौन है और उसकी हत्या किसने और क्यों की है यह अभी साफ नहीं हो सका है।

पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
दरअसल हत्या का यह सनसनीखेज मामला बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेढौवा स्थित प्राचीन फूलमती माता मंदिर का है जहां अज्ञात युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली है।
घटना के संबंध में बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि बेढौवा गांव स्थित पुराने प्राचीन फूलमती माता मंदिर के अंदर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा गया तो युवक की गर्दन में धारदार हथियार से चोंट के निशान थे। मौके पर पुलिस को एक कुल्हाड़ी भी पडी मिली है और युवक का शव मंदिर परिसर में ही पड़ा हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन युवक कौन है और उसकी हत्या किसने और क्यों की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


फारेंसिक टीम व एसडीओपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी, एफएसएल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर आरपी शुक्ला सहित फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और घटना से जुड़े साक्ष्यों को एकत्रित किया है। फारेंसिक टीम व पुलिस की मांने तो युवक की गर्दन में कुल्हाड़ी से वार किया गया है जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया है।

कहीं अंधविश्वास या तंत्र मंत्र तो नहीं…
बताया गया है कि जिस स्थान पर युवक की हत्या की गई है वह गांव से दूर है और एकांत स्थान पर है। घटना स्थल की परिस्थितियों को देखकर मामला अंधविश्वास और तंत्र मंत्र से जुड़ी प्रतीत हो रही है। पुलिस का कहना है कि म्रतक की पहचान होने के बाद ही उसकी हत्या का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version