रातभर रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाले गए नदी में डूबे दो बच्चों के शव
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में संडे के दिन पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त नदीं में नहाते समय डूब गए जिनमें 2 बच्चों की स्थानीय लोगों ने जान बचा ली तो 2 बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना रविवार की दोपहर शहर के बांसघाट स्थित बीहर नदी की है। नदी में 4 बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बच्चों की तलाश में रेस्क्यू शुरु किया गया। रेस्क्यू के शुरुआत में ही एक बच्चे का शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलाश में रातभर सर्चिग चलती रही और सोमवार की आज सुबह दूसरे बच्चें का शव भी नदी से बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी बच्चे पिकनिक मनाने के लिये गए हुए थे जहां नदी में नहाते समय वह पानी की गहराई जा समाएं।
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम तकरीबन 4 बजे पिकनिक मनाने निकले 4 बच्चे बीहर नदी पर पहुंचे थे। यह सभी बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे जिस दौरान वह गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने डूब रहे बच्चों में से 2 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि दो बच्चे पानी के तेज बहाव में दूर निकल गए।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों की तलाश में रेस्क्यू के लिये गोताखोरों की टीम को बुलाया जहां देर शाम तक रेस्क्यू में एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया जिसकी पहचान दीपांशु कुशवाहा निवासी गोविंदगढ़ हाल मुकाम समान के रुप में की गई है। वहीं उसके साथ डूबे कृष्ण ताम्रकार की तलाश देर रात तक चलती रही और गोताखोर सर्च लाइट की मदद से रेस्क्यू में जुटे रहे इस बीच सोमवार की सुबह आज दूसरे बच्चे का शव भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पीएम के लिये अस्पताल पहुंचा दिया है जहां पीएम की कराया जा रहा है।