Site iconSite icon Tezkhabar24.com

ससुर ने बहू का गला रेतकर की हत्या : रीवा में नतबहू के साथ मिलकर ससुर ने बहू को उतारा मौत के घाट

महिला की हत्या कर फरार हुआ ससुर और बहू, हत्या का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला के ससुर और बहू ने मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने सो रही महिला का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
मृतका के पति ने पत्नी की हत्या का आरोप अपने पिता और बहू पर लगाया है। यह दोनों ही घटना के बाद से फरार है। हांलाकि बहू और ससुर ने महिला की हत्या क्यों और किस इरादे से की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दरअसल हत्या का यह सनसनीखेज मामला रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र अतरैला गांव की है।


घटना के संबंध में मृतका के पति बाल्मीक कोल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब उसकी पत्नी सरोज देवी सो रही थी तभी पिता सोनई कोल व भतीजे की पत्नी कंचन ने सरोज की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के दौरान महिला चीख पड़ी और ससुर व बहू मौके से भाग खड़े हुए। इधर महिला के चीखने की आवाज सुनते ही परिजनों की आंख खुली तो पाया कि महिला से खून से लथपथ है जिसे आनन फानन में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव का पीएम कराया जा रहा है और घटना से मनगवां पुलिस को अवगत कराया गया।


आए दिन ससुर करता था विवाद
पीड़ित बाल्मीक ने बताया कि उसके पिता द्वारा आए दिन घर में विवाद किया जाता था। झगड़ालू किस्म के ससुर द्वारा बहू के साथ रोजाना गाली गलौज की जाती थी जो दिनचर्या बन चुकी थी और पूर्व में भी ससुर द्वारा बहू पर हमला भी किया जा चुका था।


पीड़ित सहित आरोपी बहू का पति रहता है बाहर
पीड़ित बाल्मीक कोल ने बताया कि वह मैहर में रहकर मेहनत मजदूरी करता है जबकि हत्या में शामिल बहू का पति मेरठ में रहता है। इस हत्या के पीछे ऐसी क्या वजह थी कि बहू की हत्या करने के लिये ससुर को अपनी नतबहू की मदद लेनी पड़ी और वह भी इस जघन्य हत्या में असानी से शामिल हो गई।

Exit mobile version