Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के बीच झूमाझटकी : रीवा शहर के वार्ड 32 में भिड़े पार्षद प्रत्याशी, पुलिस ने किया बीच बचाव

मतदाताओं के मतदान को लेकर भिड़े प्रत्याशी, मतदान केन्द्र में अपने पक्ष में वोट करने प्रत्याशी कर रहा था अपील
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा नगर निगम के महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए मतदान आज सुबह से ही शांति पूर्ण तरीके से कराया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए कई मतदान केन्द्रों में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। शहर के फोर्ट रोड स्थित वार्ड 32 के मतदान केन्द्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी आमने सामने आ गए और उनके बीच शुरु हुई नोंकझोक झूमाझटकी में तब्दील हो गई। इससे पहले की मामला बिगड़ता तब तक पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया और विवाद कर रहे प्रत्याशियों को मतदान केन्द्र से बाहर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक वार्ड 32 से कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी कमरुन निशा है और बीजेपी से पार्षद प्रत्याशी नंदलाल ताम्रकार चुनाव मैदान में है। दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिये हर संभव प्रयास किये है और आज उनके भाग्य का फैसला जनता कर रही है।


आज जब मतदान केन्द्र में मतदाता मतदान करने पहुंचे तभी दोनों प्रत्याशी आपस भिड़ गए। यहां बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मतदाताओं के मतदान को लेकर कहासुनी शुरु हो गई जो देखते ही झूमाझटकी में तब्दील हो गई।
प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया कि मतदान केन्द्र के बाहर मतदान करने आ रहे मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और प्रत्याशी सहित समर्थकों के बीच झूमाझटकी हो गई। इससे पहले की विवाद गरमाता तब तक वहां मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया और विवाद कर रहे प्रत्याशियों को अलग अलग कर मतदान केन्द्र से दूर रहने की सलाह दी। मतदान केन्द्र में हुए विवाद के दौरान काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा। हांलाकि मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है और मतदान शांति पूर्ण तरीके से कराया जा रहा है।

Exit mobile version