Site iconSite icon Tezkhabar24.com

2 चरणों में होगी नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना : 17 जुलाई को प्रथम चरण व 20 जुलाई को दूसरे चरण की होगी मतगणना

जानिए किन नगर परिषदों की कहां और कब होगी मतगणना…
तेज खबर 24 रीवा।

प्रदेश सहित रीवा में सम्पन्न हुए निकाय चुनाव की मतगणना भी चुनाव की तरह 2 चरणों में ही कराई जाएगी।
पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को होगी तो वहीं दूसरे चरण की मतगणना 20 जुलाई को। मतगणना के लिये नगर परिषदों में स्थान निर्धारित किए गए है जहां मतगणना के बाद मतों की सारणीकरण करके रिटर्निंग आफीसर चुनाव परिणामां की घोषणा करेंगे तथा विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।


इन नगर परिषदों में होगी प्रथम चरण की मतगणना
नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में नगर परिषद मऊगंज, नईगढ़ी तथा हनुमना में पार्षद पदों के लिए मतदान कराया गया था। इनकी मतगणना 17 जुलाई को नगर परिषदों में बनाए गए मतगणना स्थलों में सुबह 9 बजे से आरंभ होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि नगर परिषद हनुमना में डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन तथा नगर परिषद मऊगंज में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय में मतगणना होगी। नईगढ़ी में ठाकुर सोमेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतगणना की जाएगी। मतगणना के बाद मतों का सारणीकरण करके रिटर्निंग ऑफीसर चुनाव परिणामों की घोषणा करेंगे तथा विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।


यहां होगी दूसरे चरण की मतगणना
नगरीय निकाय के दूसरे चरण में रीवा नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पदों एवं 9 नगर परिषदों के पार्षद पदों के लिए मतदान कराया गया। इनकी मतगणना निर्धारित केन्द्रों में 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा नगर निगम की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रीवा में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी। नगर परिषद गोविंदगढ़ की मतगणना शासकीय पुष्पराज हायर सेकण्डरी स्कूल, नगर परिषद गुढ़ की मतगणना शासकीय बालक उमा विद्यालय तथा नगर परिषद मनगवां की मतगणना शासकीय महाविद्यालय मनगवां में होगी। नगर परिषद सिरमौर की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में तथा नगर परिषद बैकुण्ठपुर की मतगणना शासकीय बालक उमा विद्यालय में की जाएगी। नगर परिषद सेमरिया में शासकीय महाविद्यालय, नगर परिषद त्योंथर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, नगर परिषद चाकघाट में शासकीय बालक उमावि तथा नगर परिषद डभौरा में शासकीय उमावि डभौरा में मतगणना की जाएगी।


मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित
कलेक्टर ने कहा है कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति को ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। मतगणना केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना के समय उम्मीदवार तथा उनके मतगणना एजेंट उपस्थित रह सकते हैं। मतगणना के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।

Exit mobile version