Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में भीषण बस हादसा : उफनाती नर्मदा नदी में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, अब तक 13 यात्रियों के शव निकाले…

इन्दौर से महाराष्ट्र जा रही थी बस, धार जिले में पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी बस
तेज खबर 24 एमपी

मध्यप्रदेश में सोमवार की सुबह भीषण बस हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर उफनाती नर्मदा नदी में जा गिरी है। हादसा बस कुछ ही देर पहले धार जिले के धामनोद में स्थित खलघाट के पास हुआ है। अनियंत्रित हुई बस टू लेन पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा समाई है। बताया जा रहा है कि बस इन्दौर से महाराष्ट्र जा रही थी जिसमें अधिकांश इन्दौर और पुणे के लोग ही सवार थे। इसके अलावा बस में 40 यात्रियों के सवार होने की खबर है जिनमें से अब तक 13 यात्रियों के शव बाहर निकाले जा चुके है। मौके पर पुलिस प्रशासन व बचाव दल पहुंच चुका है और राहत व बचाव कार्य जारी है।


हादसे के संबंध में मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बस इन्दौर से महाराष्ट्र जा रही थी जिसमें इन्दौर व पुणे के तकरीबन 40 लोग सवार थे। हादसा इन्दौर से 80 किलोमीटर दूर धार जिले के धामनोद में स्थित खलघाट के पास हुआ है। जहां अनियंत्रित हुई बस टू लेन पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा समाई है। घटना के खबर लगते ही धार कलेक्टर व एसपी सहित पूरा पुलिस व प्रशासनिक अमला राहत व बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचा है और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। बता दें कि अब तक 13 यात्रियों के शव को बाहर निकाला जा चुका है।
हालाकि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई यह अभी कह पाना मुश्किल होगा लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।


जानकारी के मुताबिकयह भीषण हादसा आगरा मुंबई हाइवे पर हुआ है। यह रोड इन्दौर से महाराष्ट्र को जोड़ती है। घटनास्थल इन्दौर से 80 किलोमीटर दूर है और जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी वो दो जिलों यानी धार और खरगौन जिले की सीमा पर बना है। फिलहाल मौके पर धार के साथ साथ खरगौन जिले के कलेक्टर व एसपी भी मौके पर मौजूद है।
हादसे के बाद से मौके पर हड़कंप की स्थित निर्मित है जहां यात्रियों के परिजनों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है। हादसे में अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Exit mobile version