Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा मतगणना लाइव : देखे हर पल की अपडेट, कौन जीता कौन हारा फैसला जारी…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती रीवा के पॉलिटेक्निक कालेज में शुरु हो चुकी है और मतगणना के रुझान भी आने लगे है।
मतगणना के शुरुआत में ही रीवा महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने 2000 मतों से अपनी बढ़त बना ली है तो वहीं वार्ड क्रमांक 20 से भाजपा के प्रत्याशी को 180 वोटो से जीत हासिल हुई है।

रीवा नगर निगम चुनाव परिणाम
वार्ड 20 से बीजेपी प्रत्याशी दीननाथ को मिले 768 और कांग्रेस से जाकिर हुसैन को 588 मतों से ही करना पड़ा संतोष

वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी समीर शुक्ला जीते

वार्ड 18 से बीजेपी की वंदना जीती, वंदना सिंह को 794 वोट मिले तो उनकी प्रतिद्वंदी ऊषा विश्वकर्मा 772 वोट ही मिले

वार्ड 36 से भाजपा प्रत्याशी सूरज केवट 46 मतो से जीते
वार्ड 21 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय खान तकरीबन 400 वोटों से हुए विजयी। कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के पूर्व नगर निगम अध्यक्ष को दी करारी मात
वार्ड 18 से भाजपा अंबुज रजक हुए विजयी

वार्ड 36 से भाजपा प्रत्याशी सूरज केवट 46 मतो से जीते
वार्ड 21 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय खान तकरीबन 400 वोटों से हुए विजयी। कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के पूर्व नगर निगम अध्यक्ष को दी करारी मात
वार्ड 18 से भाजपा अंबुज रजक हुए विजयी
वार्ड 35 से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना खान जीते
वार्ड 6 से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंन्द्र सिंह बघेल 289 वोटों से जीते
वार्ड 23 से कांग्रेस प्रत्याशी रफीकुन शहनाज अंसारी 600 वोटों से जीती
वार्ड 13 से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व पार्षद नम्रता संजय सिंह एक बार फिर 189 वोटों से जीते
वार्ड 40 से नीलू कटारिया निर्दलीय प्रत्याशी 50 वोटां से जीती
वार्ड 38 से भाजपा प्रत्याशी राज बहोर 404 वोटों से जीते

Exit mobile version